फ्रेंच ओपन : दूसरे वरीय दानिल मेदवेदेव पहले दौर में हुए उलटफेर का शिकार, क्वालीफायर से हारे |

फ्रेंच ओपन : दूसरे वरीय दानिल मेदवेदेव पहले दौर में हुए उलटफेर का शिकार, क्वालीफायर से हारे

फ्रेंच ओपन : दूसरे वरीय दानिल मेदवेदेव पहले दौर में हुए उलटफेर का शिकार, क्वालीफायर से हारे

:   May 30, 2023 / 10:44 PM IST

पेरिस, 30 मई (एपी) दूसरे वरीय दानिल मेदवेदेव मंगलवार को फ्रेंच ओपन के पहले दौर में 172वीं रैंकिंग पर काबिज क्वालीफायर थियागो सेबोल्ट से पांच सेट तक चले मुकाबले में हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गये।

ब्राजील के 23 साल के खिलाड़ी सेबोल्ट ने दो साल पहले अमेरिकी ओपन ग्रैंडस्लैम जीतने वाले मेदवेदेव को 7-6 (5), 6-7 (8), 2-6, 6-3, 6-4 से हरा दिया।

सेबोल्ट किसी भी मेजर टूर्नामेंट के मुख्य ड्रा में अपना दूसरा ही मैच खेल रहे थे। पिछले हफ्ते उन्हें रोलां गैरां के मुख्य ड्रा में क्वालीफाई करने के लिये तीन मैच जीतने पड़े।

सेबोल्ट ने चार घंटे 15 मिनट में मेदेवदेव का सफर समाप्त कर दिया जो विश्व रैंकिंग में शीर्ष पर भी रह चुके हैं।

एपी नमिता

नमिता

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)