India Cricket 2026 Schedule: टी20 वर्ल्ड कप से लेकर 2026 में पूरे साल क्रिकेट का धमाका! टीम इंडिया की असली परीक्षा कब और कहां? देखें पूरा शेड्यूल

India Cricket 2026 Schedule: नए साल की शुरुआत में टीम इंडिया ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। साल 2026 में भारतीय क्रिकेट टीम अपना अभियान न्यूजीलैंड के खिलाफ ODI सीरीज से शुरू करेगी। यह सीरीज टीम के लिए नए साल में प्रदर्शन और चुनौती का पहला मौका होगा।

India Cricket 2026 Schedule: टी20 वर्ल्ड कप से लेकर 2026 में पूरे साल क्रिकेट का धमाका! टीम इंडिया की असली परीक्षा कब और कहां? देखें पूरा शेड्यूल

(India Cricket 2026 Schedule/ Image Credit: BCCI X)

Modified Date: January 1, 2026 / 12:29 pm IST
Published Date: January 1, 2026 12:27 pm IST
HIGHLIGHTS
  • साल की शुरुआत: 11 जनवरी से न्यूजीलैंड के खिलाफ ODI सीरीज
  • टी20 वर्ल्ड कप: फरवरी–मार्च में खिताब बचाने की चुनौती
  • विदेशी दौरे: इंग्लैंड (जुलाई), न्यूजीलैंड (अक्टूबर–नवंबर)

नई दिल्ली: India Cricket 2026 Schedule: भारतीय क्रिकेट टीम के लिए साल 2026 चुनौतियों और रोमांच से भरा रहने वाला है। टीम इंडिया का लक्ष्य पिछले साल की कमियों को सुधारते हुए वैश्विक स्तर पर अपनी ताकत को बरकरार रखना है। टीम के लिए साल 2025 मिला जुला रहा, जहां साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में हार मिली, वहीं चैंपियंस ट्रॉफी और टी20 प्रदर्शन ने टीम की ताकत दिखाई।

India Cricket 2026 Schedule: साल की शुरुआत ODI और T20 सीरीज से

टीम इंडिया साल 2026 में अपना अभियान न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू ODI सीरीज से शुरू करेगी। सीरीज के तीन मैच वडोदरा, राजकोट और इंदौर में खेले जाएंगे। इसके तुरंत बाद पांच मैचों की T20I सीरीज नागपुर, रायपुर, गुवाहाटी, विशाखापत्तनम और तिरुवनंतपुरम में आयोजित होगी। यह साल की पहली परीक्षा टीम के लिए बेहद अहम माना जा रहा है।

IND vs NZ ODI शेड्यूल

  • 11 जनवरी: पहला ODI, वडोदरा
  • 14 जनवरी: दूसरा ODI, राजकोट
  • 18 जनवरी: तीसरा ODI, इंदौर

IND vs NZ T20I शेड्यूल

  • 21 जनवरी: पहला T20I, नागपुर
  • 23 जनवरी: दूसरा T20I, रायपुर
  • 25 जनवरी: तीसरा T20I, गुवाहाटी
  • 28 जनवरी: चौथा T20I, विशाखापत्तनम
  • 31 जनवरी: पांचवां T20I, तिरुवनंतपुरम

India Cricket 2026 Schedule: T20 वर्ल्ड कप खिताब बचाने की चुनौती

फरवरी-मार्च 2026 में होने वाले T20 वर्ल्ड कप में भारत का लक्ष्य खिताब बचाना होगा। टूर्नामेंट का आगाज 7 फरवरी से मुंबई में भारत vs USA मुकाबले से होगा, वहीं फाइनल 8 मार्च को खेला जाएगा।

 ⁠

T20 वर्ल्ड कप ग्रुप स्टेज मुकाबले

  • 7 फरवरी: भारत vs USA, मुंबई
  • 12 फरवरी: भारत vs नामीबिया, दिल्ली
  • 15 फरवरी: भारत vs पाकिस्तान, कोलंबो
  • 18 फरवरी: भारत vs नीदरलैंड, अहमदाबाद
  • सुपर-8 और नॉकआउट मुकाबले 21 फरवरी से 8 मार्च तक होंगे।

गर्मियों में विदेशी दौरे

जून में अफगानिस्तान भारत दौरे पर आएगा, जहां 3 ODI और 1 टेस्ट खेले जाएंगे। जुलाई में भारत इंग्लैंड दौरे पर जाएगा, जहां 5 T-20 और 3 ODI मैच खेले जाएंगे। इस दौरे को ODI वर्ल्ड कप 2027 की तैयारी के लिहाज से महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

IND vs ENG T20I शेड्यूल

  • 1 जुलाई: डरहम
  • 4 जुलाई: मैनचेस्टर
  • 7 जुलाई: नॉटिंघम
  • 9 जुलाई: ब्रिस्टल
  • 11 जुलाई: साउथैम्प्टन

IND vs ENG ODI शेड्यूल

  • 14 जुलाई: बर्मिंघम
  • 16 जुलाई: कार्डिफ
  • 19 जुलाई: लंदन (लॉर्ड्स)

अगस्त में भारत का श्रीलंका दौरा होगा, जहां 2 टेस्ट मैच खेले जाएंगे।

सितंबर से दिसंबर तक व्यस्त कैलेंडर

सितंबर में टीम न्यूट्रल वेन्यू पर अफगानिस्तान के खिलाफ 3 T20 मैच खेलेगी। वहीं वेस्टइंडीज टीम तीन वनडे और पांच T20 मैचों के लिए भारत दौरे पर आएगी। अक्टूबर-नवंबर में भारत न्यूजीलैंड दौरे पर जाएगा। जहां 2 टेस्ट, 3 ODI और 5 T20 मैच खेले जाएंगे। दिसंबर में श्रीलंका का भारत दौरा होगा, जिसमें 3 ODI और 3 T20I मैच खेले जाएंगे।

इन्हें भी पढ़ें:


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

मैं 2018 से पत्रकारिता में सक्रिय हूँ। हिंदी साहित्य में मास्टर डिग्री के साथ, मैंने सरकारी विभागों में काम करने का भी अनुभव प्राप्त किया है, जिसमें एक साल के लिए कमिश्नर कार्यालय में कार्य शामिल है। पिछले 7 वर्षों से मैं लगातार एंटरटेनमेंट, टेक्नोलॉजी, बिजनेस और करियर बीट में लेखन और रिपोर्टिंग कर रहा हूँ।