गंभीर ने राष्ट्रीय ‘जोनल’ चैम्पियनशिप की योजना के लिए आईडीसीए की तारीफ की

गंभीर ने राष्ट्रीय ‘जोनल’ चैम्पियनशिप की योजना के लिए आईडीसीए की तारीफ की

  •  
  • Publish Date - February 9, 2021 / 11:59 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:01 PM IST

नयी दिल्ली, नौ फरवरी (भाषा) पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने बधिर आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) विश्व कप 2022 से पहले अगले महीने 50-ओवर की राष्ट्रीय जोनल (क्षेत्रीय) चैम्पियनशिप आयोजित करने की पहल के लिए भारतीय बधिर क्रिकेट संघ (आईडीसीए) की सराहना की है।

इस टूर्नामेंट का आयोजन एक से पांच मार्च तक होगा, जिसमें देश भर के खिलाड़ियों को प्रतिस्पर्धा के साथ खिताब जीतने का मौका मिलेगा।

टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को बधिर आईसीसी विश्व कप में भारत का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिल सकता है। विश्व कप को 2022 में दुबई में खेला जाएगा।

क्रिकेट से राजनीति में आये गंभीर ने कहा, ‘‘ क्रिकेट को बढ़ावा देने और बधिर आईसीसी विश्व कप 2022 से पहले राष्ट्रीय जोनल चैम्पियनशिप टूर्नामेंट शुरू करने पर मुझे भारतीय बधिर क्रिकेट संघ की पहल पर गर्व है।’’

आईडीसीए की ओर से जारी विज्ञप्ति में गंभीर ने कहा, ‘‘ यह टूर्नामेंट खिलाड़ियों के लिए महत्वपूर्ण है क्योंकि उनका प्रदर्शन उनके चयन में एक महत्वपूर्ण पहलू होगा। मैं सभी टीमों और आईडीसीए को आगामी विश्व कप के लिए शुभकामनाएं देता हूं।’’

इस टूर्नामेंट के विजेता को 1,00,001 रुपये जबकि उपविजेता को 50,001 रुपये का पुरस्कार मिलेगा।

भाषा आनन्द मोना

मोना