गिल और पुजारा ने लगाए शतक, भारत ने इतने रन पर घोषित की दूसरी पारी
गिल और पुजारा के शतक, भारत ने दूसरी पारी दो विकेट पर 258 रन पर घोषित की Gill and Pujara scored centuries, India declared second innings on so many runs
मातम में बदला नए साल का जश्न..., रायपुर में भीषण सड़क हादसा, एक पुलिसकर्मी समेत दो लोगों की मौत...
Gill and Pujara scored centuries: चटगांव, 16 दिसंबर । भारत ने शुभमन गिल (110 रन) के बाद चेतेश्वर पुजारा (नाबाद 102 रन) के शतक पूरा होते ही शुक्रवार को यहां बांग्लादेश के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन दूसरी पारी दो विकेट पर 258 रन पर घोषित की जिससे उसकी बढ़त 512 रन की हो गयी।
भारतीय कप्तान के एल राहुल ने हालांकि बांग्लादेश को पहली पारी में 150 रन पर समेटने के बाद फॉलोआन नहीं देने का फैसला किया था।
राहुल ने गिल (110 रन) के आउट होने बाद पुजारा का शतक पूरा होते ही दूसरी पारी घोषित कर दी। विराट कोहली 19 रन बनाकर नाबाद रहे।
Gill and Pujara scored centuries : भारत ने पहली पारी में 404 रन बनाये थे। इससे बांग्लादेश को जीत के लिये 513 रन का लक्ष्य मिला।
read more: मोटे अनाज पर नेपाल-भारत कृषि बैठक आयोजित
read more: बढ़ते क्षेत्रीय खतरों के मद्देनजर जापान ने राष्ट्रीय सुरक्षा रणनीति को अपनाया

Facebook



