IPL 2025 GT vs SRH: गुजरात टाइटंस ने सनराइजर्स के खिलाफ 6 विकेट पर बनाए 224 रन, शुभमन गिल और बटलर ने लगाए अर्धशतक
IPL 2025 GT vs SRH: गिल, बटलर के अर्धशतकों से गुजरात टाइटंस ने सनराइजर्स के खिलाफ छह विकेट पर 224 रन बनाये
- कप्तान गिल ने 38 गेंद में 76 रन बनाये
- बटलर ने 25 गेंद में पूरा किया अर्धशतक
अहमदाबाद: IPL 2025 GT vs SRH शुभमन गिल, साई सुदर्शन और जोस बटलर की तिकड़ी की विस्फोटक बल्लेबाजी से गुजरात टाइटंस ने शुक्रवार को इंडियन प्रीमियर लीग में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ छह विकेट पर 224 रन बनाये। कप्तान गिल ने 38 गेंद में 76 रन बनाये जबकि सुदर्शन ने 23 गेंद में 48 रन की पारी खेल उनके साथ 6.5 ओवर में पहले विकेट के लिए 87 रन की साझेदारी के साथ टीम को आक्रामक शुरुआत दिलाई।
इसके बाद क्रीज पर आये बटलर ने 37 गेंद में 64 रन बनाकर टीम के स्कोर को 200 के पार पहुंचा दिया। सनराइजर्स के लिए जयदेव उनादकट ने 35 रन देकर तीन विकेट लिये। उन्हें तीनों सफलता 20वें ओवर में मिली जिसमें उन्होंने 12 रन खर्च किये। गिल ने पहले ओवर में शानदार फ्लिक पर मोहम्मद शमी के खिलाफ छक्का लगाया जबकि सुदर्शन ने इस गेंदबाज के अगले ओवर में पांच चौके जड़ कर 20 रन बटोरे।
read more: भारत में अपनी जड़ें जमाए योग अब वैश्विक स्तर पर फल-फूल रहा है: केंद्रीय मंत्री जाधव
IPL 2025 GT vs SRH कमिंस चौथे ओवर में खुद गेंदबाजी के लिए आये लेकिन गिल ने लगातार दो चौके से उनका स्वागत किया। आखिरी गेंद पर मिडविकेट के ऊपर से छक्का लगाकर ओवर से 17 रन जुटाते हुए टीम के रनों का अर्धशतक पूरा किया।
दोनों ने आक्रामक तेवर जारी रखा। सुदर्शन ने हर्षल के ओवर में चार चौके लगा दिये तो वही गिल ने उनादकट की लगातार गेंदों को बाउंड्री के पार भेजा जिससे पावरप्ले में टीम ने बिना किसी नुकसान के 82 रन बना लिये। दोनों ने कलात्मक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए बिना जोखिम लिये रन बनाये।
बटलर ने 25 गेंद में पूरा किया अर्धशतक
पावरप्ले के बाद गेंदबाजी के लिए लेग स्पिनर जीशान अंसारी ने हैदराबाद की टीम को पहली सफलता दिलायी। उन्होंने सुदर्शन को विकेट के पीछे हेनरिच क्लासेन के हाथों कैच कराया। गिल ने इसके बाद बटलर के साथ तेजी से रन बनाना जारी रखा। उन्होंने कवर क्षेत्र में शानदार ड्राइव के साथ 25 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया।
बटलर भी अच्छी फॉर्म में दिखे और उन्होंने अंसारी की गेंद पर सीधा छक्का जड़ा और तीन गेंद बाद इंग्लैंड के इस खिलाड़ी ने आईपीएल में 4000 रन पूरे कर लिए। कप्तान कमिंस ने इसके बाद हर्षल की धीमी गेंद पर गिल का कैच टपकाकर सनराइजर्स के लिए चीजों को और मुश्किल बना दिया। गिल इस समय 66 रन पर खेल रहे थे।
गिल हालांकि इसका फायदा उठाने में नाकाम रहे और हर्षल के शानदार थ्रो पर रन आउट हो गये। गिल के आउट होने के बाद बटलर ने बेखौफ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए टीम को 200 रन के पार पहुंचा दिया।

Facebook



