गिल के सामने सबसे बड़ी चुनौती अलग अलग प्रारूपों में ढलने की होगी : पुजारा

गिल के सामने सबसे बड़ी चुनौती अलग अलग प्रारूपों में ढलने की होगी : पुजारा

  •  
  • Publish Date - November 13, 2025 / 01:56 PM IST,
    Updated On - November 13, 2025 / 01:56 PM IST

नयी दिल्ली, 13 नवंबर (भाषा) भारत के पूर्व बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा का मानना है कि तीनों प्रारूपों के खिलाड़ी के तौर पर अपने कैरियर के शुरूआती सफर में शुभमन गिल के सामने सबसे बड़ी चुनौती खुद को ढालने की होगी लेकिन उन्होंने यकीन जताया कि गिल इतने परिपक्व हैं कि ऐसा कर सकेंगे ।

गिल हाल ही में आस्ट्रेलिया में वनडे टीम की कप्तानी कर रहे थे जिसके बाद टी20 श्रृंखला में उपकप्तान थे और अब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट की घरेलू श्रृंखला में कप्तानी करेंगे ।

जियो स्टार विशेषज्ञ पुजारा ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट से पूर्व मीडिया डे में कहा ,‘‘ शुभमन अभी युवा है और भारी शारीरिक कार्यभार भी नहीं है लेकिन मानसिक तौर पर यह चुनौतीपूर्ण होगा ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ उसने हाल ही में आस्ट्रेलिया में भारतीय वनडे टीम की कप्तानी की , जिसके बाद टी20 खेला और अब लाल गेंद का क्रिकेट भारत में खेलना है जहां हालात आस्ट्रेलिया से एकदम अलग हैं ।’’

पुजारा ने कहा ,‘‘उसके सामने सबसे बड़ी चुनौती अलग अलग प्रारूप में तेजी से ढलने की है । टेस्ट क्रिकेट में आपको संयम की जरूरत होती है और प्रारूप के अनुसार रणनीति भी तेजी से बदलनी पड़ती है जो किसी भी शीर्ष स्तर के खिलाड़ी के लिये चुनौतीपूर्ण है ।’’

उन्होंने हालांकि कहा ,‘‘ वह अभी युवा है लेकिन तेजी से परिपक्व हो रहा है । वह अच्छी कप्तानी कर रहा है और भारतीय टेस्ट टीम के हालिया फॉर्म से उसे मदद मिलेगी । उन्होंने वेस्टइंडीज और इंग्लैंड में अच्छा प्रदर्शन किया है । बतौर कप्तान इससे शुभमन का मनोबल बढेगा ।’’

उन्होंने ध्रुव जुरेल को टीम में शामिल किये जाने का भी समर्थन किया । उन्होंने कहा ,‘‘ वह शानदार फॉर्म में हैं और अंतिम एकादश में चयन का हकदार भी है । मुझे लगता है कि वह छठे नंबर पर उतरेगा । पिच को देखते हुए तीन स्पिनर और दो तेज गेंदबाज उतारे जा सकते हैं ।’’

भाषा मोना पंत

पंत