Good news for IPL fans, Spectators will get Entry in the Field

आईपीएल फैंस के लिए खुशखबरी, मैदान में दर्शकों को मिलेगी एंट्री, लेकिन इन शर्तों का करना होगा पालन

Good news for IPL fans, spectators will get entry in the field

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:21 PM IST, Published Date : March 2, 2022/8:38 pm IST

मुंबई : Spectators will get Entry in the Field महाराष्ट्र सरकार ने मुंबई और पुणे में 26 मार्च से शुरू हो रही इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी मैचों के लिये बुधवार को पूर्ण टीकाकरण करवा चुके दर्शकों को स्टेडियम में प्रवेश की अनुमति दी लेकिन इनकी संख्या स्टेडियम की क्षमता का 25 प्रतिशत होगी। राज्य सरकार ने शाम को यहां जारी आधिकारिक बयान में कहा कि कोविड-19 के मामलों में गिरावट को देखते हुए दर्शकों की संख्या 25 प्रतिशत तक सीमित रखी गयी है और केवल पूर्ण टीकाकरण करवा चुके दर्शकों को ही स्टेडियम में प्रवेश की अनुमति दी जायेगी।

Read more :  गोलाबारी में बाल-बाल बचा भारतीय छात्र, मारे गए नवीन शेखरप्‍पा से था 50 मीटर दूर, बयां किया खारकीव का खौफनाक मंजर

Spectators will get Entry in the Field महाराष्ट्र सरकार ने बुधवार को बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) और मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) के साथ आईपीएल के संचालन पर हुई बैठक के बाद यह फैसला किया। आईपीएल में इस बार 10 टीम भाग लेंगी। राज्य सरकार के मंत्री – आदित्य ठाकरे और एकनाथ शिंदे – के साथ एमसीए प्रमुख विजय पाटिल और शीर्ष परिषद के सदस्य अंजिक्य रायक और अभय हडप, कोषाध्यक्ष जगदीश अचरेकर इस बैठक में उपस्थित थे।

Read more :  छत्तीसगढ़: यूक्रेन से 41 छात्र-छात्राओं की सकुशल वापसी, सीएम भूपेश ने दिए छात्रों को जरूरी सुविधा देने के निर्देश 

बैठक के बाद आदित्य ठाकरे ने कई सीरीज की ट्वीट में कहा, ‘‘आईपीएल का सुचारू आयोजन सुनिश्चित करने के लिये मंत्री एकनाथ शिंदे जी और मैंने आईपीएल, बीसीसीआई के साथ मुंबई, ठाणे और नवी मुंबई के नगर निगम और पुलिस अधिकारियों के साथ संयुक्त बैठक की। ’’ महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के सुपुत्र ने यह भी कहा कि राज्य के उप मुख्यमंत्री जल्द ही पुणे में भी इसी तरह की बैठक करेंगे।

Read more :  छत्तीसगढ़ में पटवारी पदों पर निकली बंपर भर्ती, 4 मार्च से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया, जानें शैक्षणिक योग्यता सहित पूरी डिटेल 

उन्होंने कहा, ‘‘आईपीएल महाराष्ट्र में होने से सुनिश्चित होता है कि मैच विदेश में नहीं होंगे। यह अर्थव्यवस्था, मनोबल बढ़ाने और क्रिकेट प्रेमियों के जुनून के मामले में महाराष्ट्र और देश के लिये काफी बड़ा प्रोत्साहन है। ’’ इससे पहले पता चला कि आईपीएल की सभी टीम 14 या 15 मार्च से अभ्यास शुरू कर देंगी जिसके लिये यहां पांच अभ्यास स्थलों की पहचान की गयी है।

Read more :  100% क्षमता के साथ संचालित होंगे सभी सिनेमाघर और रेस्टोरेंट, संक्रमण में कमी आने के बाद इस राज्य की सरकार ने जारी किया आदेश 

आईपीएल 26 मार्च से शुरू होगा और पता चला है कि मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) के बांद्रा कुर्ला परिसर, ठाणे में एमसीए स्टेडियम, डा. डीवाई पाटिल विश्वविद्यालय मैदान, सीसीआई (क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया) के साथ का फुटबॉल मैदान तथा घनसोली में रिलायंस कारपोरेट पार्क मैदान की पहचान अभ्यास स्थलों के रूप में की गयी है। खिलाड़ियों के आठ मार्च से यहां पहुंचने की संभावना है। यह भी पता चला है कि सभी भागीदारों को मुंबई पहुंचने से 48 घंटे पहले आरटी-पीसीआर परीक्षण करवाना होगा। खिलाड़ियों के ठहरने के लिये मुंबई में 10 और पुणे में दो होटलों की पहचान की गयी है। यह भी पता चला है कि खिलाड़ियों को अपने जैव सुरक्षित वातावरण (बायो बबल) में प्रवेश करने से पहले तीन से पांच दिन तक पृथकवास पर रहना होगा। आईपीएल के लीग चरण के मैच मुंबई और पुणे में होंगे।