छत्तीसगढ़: यूक्रेन से 41 छात्र-छात्राओं की सकुशल वापसी, सीएम भूपेश ने दिए छात्रों को जरूरी सुविधा देने के निर्देश
यूक्रेन से छत्तीसगढ़ के 39 छात्र-छात्राओं की सकुशल वापसी हो गई है, इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छात्र-छात्राओं को वाहन, ठहरने, भोजन की सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। Chhattisgarh: 39 students returned safely from Ukraine, CM Bhupesh gave instructions to provide necessary facilities to the students
cg 39 students
रायपुर। यूक्रेन से छत्तीसगढ़ के 41 छात्र-छात्राओं की सकुशल वापसी हो गई है, इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छात्र-छात्राओं को वाहन, ठहरने, भोजन की सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। साथ ही गृह नगर जाने के लिए एयर टिकट कराकर उनके परिजनों को सकुशल सौंपा गया।
ये भी पढ़ें: तिरंगे की ताकत! भारत का झंडा लेकर यूक्रेन से निकले पाकिस्तान और तुर्की के छात्र, सुनें छात्रों की जुबानी
बता दें कि युक्रेन से छात्रों को लाने की पहल जारी है, भारतीय वायु सेना (India Air Force) का पहला C-17 ग्लोबमास्टर विमान आज रात रोमानिया से लौटेगा, जिसमें लगभग 200 भारतीय नागरिक आज रात 1:30 बजे यूक्रेन से लौटेंगे। भारतीय वायुसेना के अधिकारियों ने बताया कि गुरुवार सुबह तक दो और विमान पोलैंड और हंगरी से लौटेंगे।
ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़: जिले में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों के तबादले, कई थानों के प्रभारी बदले गए..देखें सूची
इंडियन एअर फोर्स के अधिकारियों ने बताया कि IAF ने अब तक यूक्रेन से लोगों को वापस लाने के लिए 4 उड़ानें शुरू की हैं, ऑपरेशन गंगा के तहत चल रहे भारतीयों को सुरक्षित वापस लाने के प्रयासों को बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को भारतीय वायु सेना से भारतीयों को लाने के प्रयासों में शामिल होने का आह्वान किया था।

Facebook



