दोहा, तीन मार्च ( भाषा ) अनुभवी टेबल टेनिस खिलाड़ी अचंत शरत कमल ने विश्व टेबल टेनिस कंटेंडर सीरिज में चेक गणराज्य के पावेल सिरूसुक को 3 . 2 से हराकर अच्छी शुरूआत की ।
शरत ने सिरूसेक को 17 . 15, 9 . 11, 11 . 6, 8 . 11, 11 . 9 से हराया ।
वहीं शरत के साथ मुख्य ड्रॉ में जगह बनाने वाले साथियान ज्ञानशेखरन को पहले दौर में दुनिया के 20वें नंबर के खिलाड़ी अरूणा कादरी ने 11 . 7, 11 . 4, 11 . 8 से हराया ।
शरत का सामना अब दुनिया के सातवें नंबर के खिलाड़ी चीनी ताइपै के लिन युन जू से होगा ।
भाषा
मोना
मोना