ग्रीज़मैन के गोल से एटलेटिको मैड्रिड कोपा डेल रे के क्वार्टर फाइनल में

ग्रीज़मैन के गोल से एटलेटिको मैड्रिड कोपा डेल रे के क्वार्टर फाइनल में

  •  
  • Publish Date - January 14, 2026 / 11:06 AM IST,
    Updated On - January 14, 2026 / 11:06 AM IST

मैड्रिड, 14 जनवरी (एपी) एंटोनी ग्रिज़मैन ने फ्री किक पर दर्शनीय गोल किया जिससे एटलेटिको मैड्रिड ने डेपोर्टिवो ला कोरुना को 1-0 से पराजित करके कोपा डेल रे फुटबॉल टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की की।

ग्रीज़मैन ने 61वें मिनट में बाएं पैर से करारा शॉट लगाकर यह गोल किया जो आखिर में निर्णायक साबित हुआ। इस तरह से 34 वर्षीय ग्रीजमैन ने पिछले छह मैचों में पांचवां गोल दागा।

एटलेटिको मैड्रिड की टीम सऊदी अरब में खेले गए स्पेनिश सुपर कप के सेमीफाइनल में रियाल मैड्रिड से 1-2 से हार गई थी।

कोपा डेल रे के अन्य मैचों में रियाल सोसिदाद ने ओसासुना को पेनल्टी शूटआउट में 4-3 से हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया। मैच नियमित समय और अतिरिक्त समय में 2-2 से बराबर रहा था। एथलेटिक बिलबाओ ने दूसरी डिवीजन की टीम कल्चरल लियोनेसा को 4-3 से हराया।

एपी

पंत

पंत