GT vs MI Live Score: IPL एलिमिनेटर में रोहित का धमाका, सूर्या-बेयरस्टो भी चमके! मुंबई ने गुजरात को दिया 229 रन का पहाड़ जैसा टारगेट

IPL एलिमिनेटर में रोहित का धमाका, सूर्या-बेयरस्टो भी चमके...GT vs MI Live Score: Rohit's blast in IPL Eliminator, Surya-Bairstow also shone

  •  
  • Publish Date - May 30, 2025 / 09:43 PM IST,
    Updated On - May 30, 2025 / 09:43 PM IST

GT vs MI Live Score | Image Source | IPL X Handle

GT vs MI Live Score: IPL 2025 के एलिमिनेटर के सबसे बड़े मुकाबले में MI ने GT के सामने 229 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य खड़ा कर दिया है। मुंबई की बल्लेबाज़ी ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। मुंबई इंडियंस की शुरुआत धमाकेदार रही। ओपनर रोहित शर्मा और जॉनी बेयरस्टो की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 84 रन जोड़े।

Read More : Subramanian Swamy Statement: पाकिस्तान ने गिराए भारत के 5 लड़ाकू विमान! राफेल घोटाले पर पीएम मोदी को लेकर सुब्रमण्यम स्वामी का सनसनीखेज दावा

GT vs MI Live Score: विदेशी बल्लेबाज बेयरस्टो ने आक्रामक रुख अपनाते हुए मात्र 22 गेंदों में 47 रन बनाए जिसमें 4 चौके और 3 छक्के शामिल थे। उनकी इस तूफानी पारी को साई किशोर ने अंत किया। वहीं दूसरी ओर रोहित शर्मा ने अपने अनुभव का भरपूर इस्तेमाल करते हुए एक शानदार अर्धशतक जड़ा। उन्होंने 28 गेंदों में फिफ्टी पूरी की और 50 गेंदों में 81 रन बनाकर पावैलियम लौटना पड़ा। उनकी इस पारी में 9 चौके और 4 छक्के शामिल थे। रोहित को प्रसिद्ध कृष्णा ने राशिद खान के हाथों कैच आउट कराया।

Read More : Old Vehicles Ban in Jabalpur: 15 साल पुराने वाहनों पर चलेगा बुलडोज़र! सड़क से हटाए जा रहे कमर्शियल वाहन, RTO की बड़ी तैयारी शुरू

GT vs MI Live Score: रोहित के आउट होने के बाद तिलक वर्मा ने 25 और नमन धीर ने 9 रन बनाए। पारी के अंतिम ओवरों में कप्तान हार्दिक पंड्या ने विस्फोटक बल्लेबाज़ी करते हुए नाबाद 22 रन बनाए और आखिरी ओवर में तीन छक्के लगाकर टीम का स्कोर 228/6 तक पहुंचाया। गुजरात टाइटन्स की ओर से आर. साई किशोर और प्रसिद्ध कृष्णा ने 2-2 विकेट चटकाए जबकि मोहम्मद सिराज को एक सफलता मिली। अब गुजरात टाइटन्स के सामने 229 रनों का विशाल लक्ष्य है और उन्हें फाइनल में जगह बनाने के लिए इतिहास रचने जैसा प्रदर्शन करना होगा।