बेंगलुरु, 30 अगस्त (भाषा) राष्ट्रीय रिकॉर्डधारी गुलवीर सिंह ने शुक्रवार को यहां 63वीं राष्ट्रीय ओपन एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के शुरूआती दिन पुरुषों की 5,000 मीटर रेस जीतने के साथ 30 साल पुराना मीट रिकॉर्ड भी तोड़ दिया।
सेना के धावक ने 13:54.70 सेकेंड के समय से स्वर्ण जीतते हुए 1994 में बहादुर सिंह द्वारा बनाये गये 13:54.72 सेकेंड के पिछले मीट रिकॉर्ड को बेहतर किया।
सेना की टीम ने सुबह के सत्र में पुरुषों के ग्रुप में चार पदक जीते।
सेना के लिए दिन का पहला स्वर्ण पुरुषों की 20 किमी पैदल चाल में सर्विन ने जीता। सेना के ही अर्शप्रीत सिंह ने स्पर्धा का कांस्य पदक हासिल किया।
लवप्रीत सिंह ने सेना के लिए चौथा पदक कांस्य के रूप में हासिल किया।
महिलाओं की 400 मीटर स्पर्धा में महाराष्ट्र की ऐश्वर्या मिश्रा फाइनल में पहुंच गईं। उत्तर प्रदेश की रूपल चौधरी भी पदक दौर में पहुंच गईं।
भाषा नमिता आनन्द
आनन्द