गुवाहाटी मास्टर्स : मालविका बंसोड़, अश्विनी-तनीषा की जोड़ी सेमीफाइनल में
गुवाहाटी मास्टर्स : मालविका बंसोड़, अश्विनी-तनीषा की जोड़ी सेमीफाइनल में
गुवाहाटी, आठ दिसंबर (भाषा) मालविका बंसोड़ तथा अश्विनी पोनप्पा और तनीषा क्रास्टो की महिला युगल जोड़ी ने शुक्रवार को यहां विपरीत अंदाज में जीत दर्ज करते हुए गुवाहाटी मास्टर्स सुपर 100 बैडमिंटन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
एकल ड्रा में मौजूद एकमात्र भारतीय महिला खिलाड़ी मालविका ने क्वार्टरफाइनल में मलेशिया की कारूपाथेवन लेटशाना को 21-12, 21-16 से हराया।
मालविका ने मुकाबले में अपनी प्रतिद्वंद्वी को लंबी रैलियों में उलझाया और अपना रक्षण मजबूत रखा। अब वह सेमीफाइनल में थाईलैंड की लालिनरात चाईवान के सामने होंगी जिन्होंने चीनी ताइपे की तीसरी वरीयता प्राप्त सुंग शुओ युन को 21-10, 16-21, 21-16 से शिकस्त दी।
महिला युगल वर्ग में अश्विनी और तनीषा की जोड़ी ने शुरूआती गेम में चार गेम प्वाइंट बचाये और इसके बाद जेसिटा पुत्री मियानटोरो और फेबी सेटियानिंग्रुम की इंडोनेशियाई जोड़ी को 22-20, 21-16 से पराजित किया।
तनीषा दो खिताब हासिल करने की ओर बढ़ रही हैं।
वह ध्रुव कपिला के साथ मिश्रित युगल के सेमीफाइनल में भी जगह बना चुकी हैं। उन्होंने क्वार्टरफाइनल में अमरी सियाहनावी और विन्नी कांडो की इंडोनेशियाई जोड़ी को क्वार्टरफाइनल में 21-16, 21-17 से मात दी।
मेजबान टीम के हरिहरन अम्साकरूणानन और आर रूबन कुमार की पुरुष युगल जोड़ी ने कपिला और विष्णुवर्धन गौड़ की छठी वरीयता प्राप्त हमवतन जोड़ी को क्वार्टरफाइनल में 21-18, 9-21, 21-18 से मात दी।
अब फाइनल के लिए उनका सामना चीनी ताइपे के लिन बिंग वेई और सु चिंग हेंग की जोड़ी से होगा।
दुर्भाग्य से पुरुष एकल में भारतीय चुनौती समाप्त हो गयी जिसमें कार्तिकेय गुलशन कुमार क्वार्टरफाइनल में मलेशिया के चीम जून वेई के खिलाफ पहला गेम जीतने के बाद 14-21, 21-12, 21-9 से हार गये।
भाषा नमिता आनन्द
आनन्द

Facebook



