पारकर और औती के अर्धशतकों की मदद से बांद्रा ब्लास्टर्स टी20 मुंबई लीग के सेमीफाइनल में पहुंचा

पारकर और औती के अर्धशतकों की मदद से बांद्रा ब्लास्टर्स टी20 मुंबई लीग के सेमीफाइनल में पहुंचा

  •  
  • Publish Date - June 8, 2025 / 05:08 PM IST,
    Updated On - June 8, 2025 / 05:08 PM IST

मुंबई, आठ जून (भाषा) सुवेद पारकर और विक्रांत औती की अर्धशतकीय पारियों और दोनों के बीच  पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की बदौलत बांद्रा ब्लास्टर्स ने रविवार को यहां एमएससी मराठा रॉयल्स को आठ विकेट से हराकर टी20 मुंबई लीग के सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

ब्लास्टर्स सेमीफाइनल में पहुंचने वाली चौथी और अंतिम टीम है। ईगल थाने स्ट्राइकर्स, सोबो मुंबई फाल्कन्स और एमएससी मराठा रॉयल्स ने पहले ही अंतिम चार का टिकट पक्का कर लिया है।

जीत के लिए 151 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पारकर और औती ने पहले विकेट के लिए 64 गेंद में 118 रन की आक्रामक साझेदारी कर ब्लास्टर्स को मजबूत शुरुआत दिलायी।

पारकर ने 37 गेंद की पारी में 76 रन की पारी के साथ इस साझेदारी में बड़ा योगदान दिया। औती ने 56 रन बनाये।

भाषा आनन्द सुधीर

सुधीर