जीत में योगदान देने की खुशी है: कृष्णा

जीत में योगदान देने की खुशी है: कृष्णा

जीत में योगदान देने की खुशी है: कृष्णा
Modified Date: May 3, 2025 / 12:10 am IST
Published Date: May 3, 2025 12:10 am IST

अहमदाबाद, दो मई (भाषा) सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ बड़े स्कोर वाले मैच में चार ओवर में सिर्फ 19 रन पर दो विकेट लेकर गुजरात टाइटंस की सफलता में अहम भूमिका निभाने वाले प्रसिद्ध कृष्णा ने कहा कि टीम की जीत में योगदान देकर वह काफी खुश है।

गुजरात टाइटंस ने छह विकेट पर 224 रन बनाने के बाद सनराइजर्स को छह विकेट पर 186 रन पर रोकर 38 रन से बड़ी जीत दर्ज की।

कृष्णा के नाम टूर्नामेंट में अब 19 विकेट हो गये और वह अब ‘पर्पल कैप’धारी बन गये है।

 ⁠

अपनी किफायती गेंदबाजी से मैन ऑफ द मैच चुने गये कृष्णा ने पुरस्कार समारोह में पर्पल कैप के बारे में पूछे जाने पर कहा, ‘‘यह ज्यादा मायने नहीं रखता है । हमारे लिए आज मैच को जीतना जरूरी थी। मैं इस जीत में अपनी ओर से अहम योगदान देकर खुश हूं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ हमें इस मैच से पहले अच्छा ब्रेक मिला था। पिछली बार इस तरह की ब्रेक के बाद हम मैच जीतने में विफल रहे थे लेकिन इस बाद परिणाम को अपने पाले में कर खुश हूं।’’

कृष्णा ने कहा, ‘‘मैं ऐसा (अभी अपनी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी) कह सकता हूं। मेरा गेंद पर नियंत्रण अच्छा है। मैं ऐसी ही तैयारी के साथ मैदान पर आता हूं। मेरी तैयारी इसी पर होती है कि गेंद को कैसे नियंत्रित रखना है। मेरे आसपास कई अनुभवी लोग हैं जो बहुत ज्यादा क्रिकेट खेल चुके हैं। उनसे काफी मदद मिलती है।’’

भाषा आनन्द

आनन्द


लेखक के बारे में