T20 मैच में स्टार प्लेयर हरभजन और इरफान की वापसी, कहा- बेहद उत्साहित हूं..

T20 मैच में स्टार प्लेयर हरभजन और इरफान की वापसी, कहा- बेहद उत्साहित हूं.. Harbhajan and Irfan in legends league cricket

  •  
  • Publish Date - September 2, 2022 / 02:38 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:58 PM IST

नयी दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व स्टार हरभजन सिंह और इरफान पठान आगामी लीजेंड्स लीग क्रिकेट में क्रमशः मणिपाल टाइगर्स और भीलवाड़ा किंग का नेतृत्व करेंगे। लीग की शुरुआत 16 सितंबर को कोलकाता के ईडन गार्डन में होगी। Harbhajan and Irfan in legends league cricket

यह भी पढ़ेंः  बिलकिस बानो केस में हो रही बयानबाजी पर गरजे गृहमंत्री, बॉलीवुड के इन अभिनेताओं को दिखाया आईना

ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने भारत की तरफ से 103 टेस्ट मैचों में 417 विकेट लिए हैं। इसके अलावा उन्होंने 236 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय और 28 टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच भी खेले हैं। हरभजन ने कहा,‘‘ कई वर्षों तक दुनिया भर के शीर्ष क्रिकेटरों के साथ खेलने से मैंने खेल की बारीकियों को समझा जिससे मुझे बेहतर क्रिकेटर बनने में मदद मिली। एक क्रिकेटर के तौर पर मुझे टीम की कप्तानी का मौका नहीं मिला लेकिन मैं यहां कप्तानी करने को लेकर बेहद उत्साहित हूं।’’

यह भी पढ़ेंः  आधार कार्ड में फर्जीवाड़ा कर सरपंच बनी महिला, चलाने लगी गांव की सरकार, अब काट रही कोर्ट के चक्कर

गेंदबाजी ऑलराउंडर इरफान 2007 में पहले टी20 विश्वकप के फाइनल में मैन ऑफ द मैच रहे थे। पठान ने कहा,‘‘यह शानदार अवसर है और मुझे पूरा विश्वास है कि एक टीम के तौर पर हम अच्छा प्रदर्शन करेंगे।’’ आगामी टूर्नामेंट में चार टीमें भाग लेंगी और इसमें कुल 16 मैच खेले जाएंगे। भारत पहली बार इसकी मेजबानी करेगा और इसके मैच छह शहरों में खेले जाएंगे।Harbhajan and Irfan in legends league cricket

यह भी पढ़ेंः  बिलकिस बानो केस में हो रही बयानबाजी पर गरजे गृहमंत्री, बॉलीवुड के इन अभिनेताओं को दिखाया आईना

और भी है बड़ी खबरें…