Harbhajan Singh On Inzamam ul Haq: ‘इस्लाम कबूलना चाहते थे हरभजन सिंह’ पूर्व पाकिस्तानी कप्तान के दावे ने मचाया हड़कंप, टर्बनेटर का जवाब सुनकर चौंक जाएंगे आप

Harbhajan Singh On Inzamam ul Haq: इंजमाम उल हक ने टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह को लेकर एक चौंकाने वाला दावा किया है।

Harbhajan Singh On Inzamam ul Haq: ‘इस्लाम कबूलना चाहते थे हरभजन सिंह’ पूर्व पाकिस्तानी कप्तान के दावे ने मचाया हड़कंप, टर्बनेटर का जवाब सुनकर चौंक जाएंगे आप

Harbhajan Singh On Inzamam ul Haq/ Image Credit: Harbhajan Singh & Inzamam ul Haq X Handle

Modified Date: February 25, 2025 / 05:06 pm IST
Published Date: February 25, 2025 5:03 pm IST
HIGHLIGHTS
  • पूर्व क्रिकेटर इंजमाम उल हक ने टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह को लेकर एक चौंकाने वाला दावा किया है।
  • इंजमाम का बयान सुनकर हभजन समेत उनके फैंस को भी तगड़ा झटका लगा है।
  • इंजमाम उल हक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

नई दिल्ली: Harbhajan Singh On Inzamam ul Haq: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर इंजमाम उल हक ने टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह को लेकर एक चौंकाने वाला दावा किया है। इंजमाम का बयान सुनकर हभजन समेत उनके फैंस को भी तगड़ा झटका लगा है और इस मामले ने तूल पकड़ लिया है। दरअसल, पूर्व पाकिस्तानी कप्तान इंजमाम उल हक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमे वह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि एक बार भज्जी ने मौलाना तारिक जमील से प्रभावित होकर इस्लाम कबूलने पर विचार किया था। हालांकि अब हरभजन सिंह ने इस बयान को झूठा बताते हुए कहा है कि मैं एक गौरवान्वित भारतीय और गौरवान्वित सिख हूं।

यह भी पढ़ें: CG News: ‘पाप धुल गए तो रिहा किए जाएं कैदी’, महाकुंभ के गंगाजल से कैदियों के स्नान पर नेता प्रतिपक्ष का बड़ा बयान 

मैं मौलाना के शब्दों का पालन करना चाहता हूं

Harbhajan Singh On Inzamam ul Haq:वायरल हो रहे वीडियो में इंजमाम उल हक कहते नजर आ रहे हैं ‘हमारे पास एक कमरा था जहां प्रार्थना की जाती थी। मौलाना तारिक जमील शाम को हमसे मिलने आते थे और हमें नमाज पढ़ाते थे। कुछ दिनों बाद इरफान पठान, मोहम्मद कैफ और जहीर खान भी आने लगे। चार अन्य भारतीय क्रिकेटर बैठे और हमें देखते रहे। हरभजन, जो इस बात से अनजान थे कि तारिक जमील एक मौलाना हैं, उन्होंने कहा कि ‘मैं इस आदमी से प्रभावित हूं और उनके शब्दों का पालन करना चाहता हूं।’

 ⁠

यह भी पढ़ें: Mahashivratri Puja Vidhi: महाशिवरात्रि के दिन इस विधि से करें पूजा, प्रसन्न होंगे महादेव, एक क्लिक में जानें महत्वपूर्ण जानकारी 

एक बार फिर सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

Harbhajan Singh On Inzamam ul Haq: वहीं एक बार फिर ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होना शुरू हो गया है। हाल ही में Randomsena नामक एक्स अकाउंट पर इंजमाम उल हक का वीडियो शेयर किया गया है और लिखा गया कि, तू इस्लाम में कन्वर्ट होने वाल था? इस्लामिक स्पीच सुनने से पहले तुझे अपने गुरुओं की याद नहीं आयी? इस वीडियो के वायरल होने के बाद हरभजन सिंह ने इस पर तुरंत पलटवार किया। हरभजन सिंह ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि, अरे इसको भी ले जाना अपने साथ अस्पताल दिमाग़ी ईलाज करवाने । इस को भी तुम्हारी तरह सख़्त ईलाज की ज़रूरत है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.