Leader of Opposition charandas mahant, image source: ibc24
रायपुर: Leader of Opposition charandas mahant, छत्तीसगढ़ में महाकुंभ के गंगा जल से कैदियों ने स्नान किया। रायपुर से लेकर रायगढ़ के सभी जिलों में हर हर गंगे और हर हर महादेव का जयकारा गूंजता रहा। लेकिन अब इसमें भी सियासत शुरू हो गई है। कैदियों के गंगा स्नान पर भाजपा और कांग्रेस में जुबानी जंग छिड़ गई है। नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने यह तक कह दिया कि कैदियों के पाप धुल गए तो उन्हें छोड़ दिया जाए।
प्रयागराज महाकुंभ सनातन के प्रति जनआस्था के सबसे बड़े केंद्र के रूप में उभरा है। अब तक 55 करोड़ से अधिक लोग प्रयागराज महाकुंभ में स्नान कर चुके हैं। छत्तीसगढ़ से भी लाखों की संख्या में लोग त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाने पहुंचे। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय समेत पूरे कैबिनेट और विधायकों ने भी त्रिवेणी संगम में स्नान किया। यहीं से उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा गंगा जल लेकर छत्तीसगढ़ पहुंचे। अब इस जल से प्रदेश के सभी जेलों में कैदियों को स्नान कराया जा रहा है।
read more: महाकुंभ ने प्रयागराज, अयोध्या, काशी, मथुरा, गोरखपुर को नए पंच तीर्थ के रूप में जोड़ा : आदित्यनाथ
Leader of Opposition charandas mahant, रायगढ़ से लेकर रायपुर तक कैदी गंगाजल से स्नान करते नजर आए। जेल की सलाखों के बीच से भी गंगा मइया के जयकारे गूंजे। लेकिन कैदियों के गंगा स्नान ने प्रदेश के सियासी पारे को गरमा दिया। भाजपा ने जहां इसे आस्था और परंपरा का विषय बताते हुए फैसले का स्वागत किया। गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि प्रयागराज से जल लाकर कैदियों को स्नान कराया गया है। गंगा स्नान का उद्देश्य मानव का कल्याण होता है। वे कैदी हैं, लेकिन उनमें भी धार्मिक आस्था है। इसलिए उन्हें भी स्नान का अवसर उपलब्ध कराया गया है। भाजपा सांसद संतोष पांडे ने कहा है कांग्रेस का काम ही है आलोचना करना।
read more: भारत के रक्षा विनिर्माण में सुधार के लिए सेमीकंडक्टर नीति महत्वपूर्ण: नौसेना प्रमुख
नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत ने कैदियों के गंगा स्नान पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि हमने भी गंगाजल मंगा कर घर में ही स्नान किया। ऐसा माना जाता है कि गंगाजल से स्नान करने से पाप धुल जाता है। हमारा पाप तो धूल गया। अब रजिस्टर्ड कैदियों का पाप भी धुल गया हो तो उन्हें छोड़ने पर सरकार को विचार करना चाहिए।
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने कहा है, घृणा अपराध से होना चाहिए अपराधी से नहीं। शायद इसी भाव को महसूस कर गृहमंत्री विजय शर्मा कैदियों के लिए गंगाजल लेकर आए। लेकिन अब गंगा स्नान से पाप धुलने की मान्यता ने सियासत गरमा दी। यही वजह है कि नेता प्रतिपक्ष कहते नजर आ रहे हैं। अगर स्नान से कैदियों के पाप धुल गए तो उन्हें छोड़ने पर भी विचार करना चाहिए। बहरहाल वार पलटवार और सियासत के बीच कैदियों ने गंगा स्नान का पुण्य जरूर अर्जित कर लिया है।
read more: Jabalpur Accident News : करंट लगने से लाइनमैन की मौत। युवक की मौत के बाद ग्रामीणों का हंगामा