Hardik Pandya ruled out: Team India को बड़ा झटका, World Cup 2023 से बाहर हुए धाकड़ ऑलराउंडर Hardik Pandya

Team India को बड़ा झटका, World Cup 2023 से बाहर हुए धाकड़ ऑलराउंडर Hardik Pandya! Hardik Pandya ruled out from world cup

Hardik Pandya ruled out: Team India को बड़ा झटका, World Cup 2023 से बाहर हुए धाकड़ ऑलराउंडर Hardik Pandya
Modified Date: November 4, 2023 / 10:45 am IST
Published Date: November 4, 2023 10:45 am IST

नई दिल्ली: Hardik Pandya ruled out  विश्वकप की इकलौती अजेय टीम यानि Team India को बड़ा झटका लगा है। दरअसल चोट के चलते टीम से बाहर चल रहे धाकड़ ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या विश्व कप 2023 से बाहर हो गए हैं। इस बात की जानकारी खुद BCCI ने दी है। बता दें कि बांग्लादेश के खिलाफ मैच के दौरान बॉलिंग करने के दौरान हार्दिक पांड्या चोटिल हो गए थे, जिसके बाद से वो टीम से बाहर चल रहे थे। बताया जा रहा है कि हार्दिक की जगह अब तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को भारतीय टीम में शामिल किया गया है।

Read More: MP Assembly Election 2023 : चुनाव से पहले BJP को लगा एक और झटका! पूर्व विधायक ने दिया इस्तीफा, सामने आई ये बड़ी वजह..

Hardik Pandya ruled out  गौरतलब है कि हार्दिक पांड्या को बांग्लादेश के खिलाफ पुणे में खेले गए मैच में गेंदबाजी करते हुए स्ट्रेट ड्राइव को रोकते समय चोट लगी थी। इसके बाद वे स्कैन के लिए गए थे, जहां पाया गया था कि उनको कुछ इंजेक्शन लगेंगे और कुछ दिन के बाद वे मैदान पर लौट सकते हैं। चोट के इलाज के लिए हार्दिक पांड्या को बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी ले जाया गया था, जहां उनका इलाज चला और वे नेट्स में भी नजर आए। इस दौरान उन्होंने 3 मैच किए, लेकिन वे पूरी तरह इस दौरान ठीक नहीं हुए।

 ⁠

Read More: Morena News: दो पक्षों के आपसी विवाद में युवक की हत्या, इस बात को लेकर हुआ था विवाद, परिजनों ने चक्का जाम कर की इस चीज की मांग

एंकल इंजरी से उबर नहीं पाने की वजह से बीसीसीआई ने उनके रिप्लेसमेंट की मांग आईसीसी की टेक्निकल कमेटी से की, जिसे मंजूर कर लिया गया है। उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर प्रसिद्ध कृष्णा को टीम में शामिल किया गया है। हालांकि, चिंता अब इस बात की है कि टीम में छठे गेंदबाज की भूमिका कौन निभाएगा। हालांकि, टीम के लिए अभी तक छठे गेंदबाज की जरूरत नहीं पड़ी है, क्योंकि मोहम्मद शमी ने दमदार प्रदर्शन करते हुए पिछले तीन मैचों में कुल 14 विकेट निकाले हैं।

Read More: Nepal Earthquake Today: भूकंप से दहला नेपाल, अब तक 128 लोगों की मौत, बढ़ सकता है मृतकों का आंकड़ा

प्रसिद्ध कृष्णा की बात करें तो उन्होंने भारत के लिए सिर्फ 19 व्हाइट बॉल क्रिकेट के मैच खेले हैं। उन्हें आखिरी बार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तब देखा गया था जब उन्होंने विश्व कप से ठीक पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नौ ओवरों में 45 रन देकर एक विकेट हासिल किया था। उस मैच में उन्होंने डेविड वॉर्नर को चलता किया था। कृष्णा ने 33 अंतरराष्ट्रीय विकेट अब तक चटकाए हैं और वे अब भारत के तेज गेंदबाजी आक्रमण (जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज) का हिस्सा होंगे।

Read More: BJP Ghoshna Patra 2023 PDF Chhattisgarh: ‘5500 की दर से होगी खरीदी…4500 रुपए मिलेगा बोनस’ भाजपा ने घोषणा पत्र में किया ऐलान

भले ही टीम इंडिया को अभी तक हार्दिक पांड्या की चोट से कोई ज्यादा फर्क नहीं पड़ा हो, लेकिन वह जिस तरह का कॉम्बिनेशन टीम को मुहैया कराते हैं, वह एक विनिंग कॉम्बिनेशन से कम नहीं है। वे जब बल्लेबाजी के लिए आते हैं तो प्रोपर बैटर लगते हैं और गेंदबाजी के लिए आते हैं तो प्रोपर बॉलर नजर आते हैं। फील्डिंग भी उनकी दमदार है। ऐसे में अगर टीम इंडिया 6 बैटर और पांच बॉलर्स के साथ उतरेगी तो किसी मैच में अगर छठे गेंदबाज की जरूरत हुई तो बड़ा नुकसान हो सकता है।

 

 

 

सर्वे फॉर्म: छत्तीसगढ़ में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

सर्वे फॉर्म: मध्यप्रदेश में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

"दीपक दिल्लीवार, एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 10 साल का एक्सपीरिएंस है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन समाचार वेबसाइट से की थी, जहां उन्होंने राजनीति, खेल, ऑटो, मनोरंजन टेक और बिजनेस समेत कई सेक्शन में काम किया। इन्हें राजनीति, खेल, मनोरंजगन, टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल और बिजनेस से जुड़ी काफी न्यूज लिखना, पढ़ना काफी पसंद है। इन्होंने इन सभी सेक्शन को बड़े पैमाने पर कवर किया है और पाठकों लिए बेहद शानदार रिपोर्ट पेश की है। दीपक दिल्लीवार, पिछले 5 साल से IBC24 न्यूज पोर्टल पर लीडर के तौर पर काम कर रहे हैं। इन्हें अपनी डेडिकेशन और अलर्टनेस के लिए जाना जाता है। इसी की वजह से वो पाठकों के लिए विश्वसनीय जानकारी के सोर्स बने हुए हैं। वो, निष्पक्ष, एनालिसिस बेस्ड और मजेदार समीक्षा देते हैं, जिससे इनकी फॉलोवर की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। काम के इतर बात करें, तो दीपक दिल्लीवार को खाली वक्त में फिल्में, क्रिकेट खेलने और किताब पढ़ने में मजा आता है। वो हेल्दी वर्क लाइफ बैलेंस करने में यकीन रखते हैं।"