Hardik Pandya ruled out: Team India को बड़ा झटका, World Cup 2023 से बाहर हुए धाकड़ ऑलराउंडर Hardik Pandya
Team India को बड़ा झटका, World Cup 2023 से बाहर हुए धाकड़ ऑलराउंडर Hardik Pandya! Hardik Pandya ruled out from world cup
नई दिल्ली: Hardik Pandya ruled out विश्वकप की इकलौती अजेय टीम यानि Team India को बड़ा झटका लगा है। दरअसल चोट के चलते टीम से बाहर चल रहे धाकड़ ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या विश्व कप 2023 से बाहर हो गए हैं। इस बात की जानकारी खुद BCCI ने दी है। बता दें कि बांग्लादेश के खिलाफ मैच के दौरान बॉलिंग करने के दौरान हार्दिक पांड्या चोटिल हो गए थे, जिसके बाद से वो टीम से बाहर चल रहे थे। बताया जा रहा है कि हार्दिक की जगह अब तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को भारतीय टीम में शामिल किया गया है।
Hardik Pandya ruled out गौरतलब है कि हार्दिक पांड्या को बांग्लादेश के खिलाफ पुणे में खेले गए मैच में गेंदबाजी करते हुए स्ट्रेट ड्राइव को रोकते समय चोट लगी थी। इसके बाद वे स्कैन के लिए गए थे, जहां पाया गया था कि उनको कुछ इंजेक्शन लगेंगे और कुछ दिन के बाद वे मैदान पर लौट सकते हैं। चोट के इलाज के लिए हार्दिक पांड्या को बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी ले जाया गया था, जहां उनका इलाज चला और वे नेट्स में भी नजर आए। इस दौरान उन्होंने 3 मैच किए, लेकिन वे पूरी तरह इस दौरान ठीक नहीं हुए।
एंकल इंजरी से उबर नहीं पाने की वजह से बीसीसीआई ने उनके रिप्लेसमेंट की मांग आईसीसी की टेक्निकल कमेटी से की, जिसे मंजूर कर लिया गया है। उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर प्रसिद्ध कृष्णा को टीम में शामिल किया गया है। हालांकि, चिंता अब इस बात की है कि टीम में छठे गेंदबाज की भूमिका कौन निभाएगा। हालांकि, टीम के लिए अभी तक छठे गेंदबाज की जरूरत नहीं पड़ी है, क्योंकि मोहम्मद शमी ने दमदार प्रदर्शन करते हुए पिछले तीन मैचों में कुल 14 विकेट निकाले हैं।
प्रसिद्ध कृष्णा की बात करें तो उन्होंने भारत के लिए सिर्फ 19 व्हाइट बॉल क्रिकेट के मैच खेले हैं। उन्हें आखिरी बार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तब देखा गया था जब उन्होंने विश्व कप से ठीक पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नौ ओवरों में 45 रन देकर एक विकेट हासिल किया था। उस मैच में उन्होंने डेविड वॉर्नर को चलता किया था। कृष्णा ने 33 अंतरराष्ट्रीय विकेट अब तक चटकाए हैं और वे अब भारत के तेज गेंदबाजी आक्रमण (जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज) का हिस्सा होंगे।
भले ही टीम इंडिया को अभी तक हार्दिक पांड्या की चोट से कोई ज्यादा फर्क नहीं पड़ा हो, लेकिन वह जिस तरह का कॉम्बिनेशन टीम को मुहैया कराते हैं, वह एक विनिंग कॉम्बिनेशन से कम नहीं है। वे जब बल्लेबाजी के लिए आते हैं तो प्रोपर बैटर लगते हैं और गेंदबाजी के लिए आते हैं तो प्रोपर बॉलर नजर आते हैं। फील्डिंग भी उनकी दमदार है। ऐसे में अगर टीम इंडिया 6 बैटर और पांच बॉलर्स के साथ उतरेगी तो किसी मैच में अगर छठे गेंदबाज की जरूरत हुई तो बड़ा नुकसान हो सकता है।

Facebook



