ICC महिला वनडे की टाॅप 10 रैंकिंग में पहुंचने वाली दूसरी भारतीय खिलाड़ी बनी हरमनप्रीत

ICC महिला वनडे की टाॅप 10 रैंकिंग में पहुंचने वाली दूसरी भारतीय खिलाड़ी बनी हरमनप्रीत

  •  
  • Publish Date - July 26, 2017 / 02:54 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:23 PM IST

 

लंदन। आईसीसी महिला वल्र्ड कप के सेमीफाइनल में आॅसट्रेलिया के खिलाफ नाबाद 171 रन की पारी खेलने वाली भारतीय बल्लेबाज हरमनप्रीत कौर मंगलवार को जारी आईसीसी वनडे विश्व रैंकिंग में 7 स्थानों की छलांग लगाकर छठे नंबर पर पहुंच गइ। हरमनप्रीत ने फाइनल में भी इंग्लैंड के खिलाफ 51 रन की शानदार पारी खेली थी। वे महिला वनडे रैंकिंग में शीर्ष 10 में पहुंचने वाली दूसरी भारतीय खिलाड़ी उन गई है। हरमनप्रीत के अलावा कप्तान और रन मशीन मिताली राज 751 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है।