हरियाणा स्टीलर्स का विजय अभियान जारी, तमिल थलाइवाज को 12 अंक से हराया

हरियाणा स्टीलर्स का विजय अभियान जारी, तमिल थलाइवाज को 12 अंक से हराया

  •  
  • Publish Date - November 29, 2024 / 09:52 PM IST,
    Updated On - November 29, 2024 / 09:52 PM IST

नोएडा, 29 नवंबर (भाषा) हरियाणा स्टीलर्स ने प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए शुक्रवार को यहां तमिल थलाइवाज को 42-30 से हराकर अंक तालिका में शीर्ष पर अपनी स्थिति मजबूत की।

हरियाणा की यह 15 मैचों में 12वीं और लगातार चौथी जीत है।

हरियाणा की जीत में विनय (09), नवीन रावल और राहुल सेतपाल (6-6 अंक) औऱ शिवम पटारे की अहम भूमिका रही। थलाइवाज के लिए मोइन शफागी ने सर्वाधिक 11 अंक बनाए। हरियाणा ने रेड में 16 के मुकाबले 23 और डिफेंस में 10 के मुकाबले 13 अंक लेकर अपना वर्चस्व स्थापित किया।

हरियाणा की टीम में शुरू से अपना दबदबा बनाए रखा। वह मध्यांतर तक 13-10 से आगे था।

भाषा

पंत नमिता

नमिता