Team India Invitation: टीम इंडिया को हिमाचल का न्यौता.. CM ने कहा, वादियों में थकान मिटाये खिलाड़ी, सरकार उठाएगी खर्च

भारतीय क्रिकेट टीम ने एक और ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करते हुए तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम कर लिया। फाइनल मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। इस रोमांचक मुकाबले में भारतीय टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया और न्यूजीलैंड को शिकस्त दी।

  •  
  • Publish Date - March 10, 2025 / 02:20 PM IST,
    Updated On - March 10, 2025 / 02:22 PM IST

Himachal government invites Team India || Image- Sukhvinder Singh Sukhu Twitter

HIGHLIGHTS
  • हिमाचल सरकार ने चैम्पियंस ट्रॉफी जीत के बाद टीम इंडिया को छुट्टियां मनाने का न्योता दिया।
  • भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर तीसरी बार चैम्पियंस ट्रॉफी का खिताब जीता।
  • रोहित-विराट की शानदार पारियों और जडेजा के संयम ने भारत को ऐतिहासिक जीत दिलाई।

Himachal government invites Team India: शिमला: चैम्पियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम के शानदार खिताबी जीत के बाद देश भर के क्रिकेट फैंस में भारी उत्साह का माहौल है। टीम इण्डिया को लगातार बधाईया मिल रही है। कारोबारी जगत से लेकर बॉलीवुड के हस्ती और सियासी दिग्गज सोशल मीडिया पर टीम इंडिया को चैम्पियंस ट्रॉफी में मिली जीत पर बधाई दे रहे है।

Read More: IPL 2025 Latest Updates: आईपीएल में न हो तम्बाकू-गुटका का विज्ञापन.. हेल्थ डायरेक्टर ने चेयरमैन अरुण सिंह धूमल को लिखा खत

इसी कड़ी में हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भी टीम इण्डिया को सोशल मीडिया पर बधाई और शुभकामनायें दी है। इसके साथ ही उन्होंने सभी खिलाडी और स्टाफ को छुट्टियां मनाने और थकान मिटाने के लिए हिमाचल प्रदेश आने का आमंत्रण दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया अकाउंट ‘एक्स’ पर लिखा कि, “चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार जीत पर टीम इंडिया को बधाई! आपकी कड़ी मेहनत और समर्पण ने देश को गौरवान्वित किया है। मैं पूरी टीम को हिमाचल की शांत सुंदरता के बीच आने और आराम करने के लिए आमंत्रित करता हूं। राज्य को आपका आतिथ्य करने का गौरव प्राप्त होगा तथा सभी व्ययों का उदारतापूर्वक वहन किया जाएगा।”

भारत ने दर्ज की शानदार जीत

Himachal government invites Team India: बता दें कि, भारतीय क्रिकेट टीम ने एक और ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करते हुए तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम कर लिया। फाइनल मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। इस रोमांचक मुकाबले में भारतीय टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया और न्यूजीलैंड को शिकस्त दी।

Read Also: Virat Kohli Champions Trophy Video: विराट कोहली ने जीत के बाद मोहम्मद शमी की मां के छुए पैर, दिल छू लेगा VIDEO

दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस फाइनल में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 248 रन बनाए। न्यूजीलैंड की ओर से रवींद्र रचिंद्र ने शानदार प्रदर्शन किया और 85 रनों की पारी खेली, जिससे उनकी टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुँचने में मदद मिली। भारतीय गेंदबाजों ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया, जिसमें मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह ने अहम भूमिका निभाई। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने शुरुआत में कुछ झटके खाए, लेकिन कप्तान रोहित शर्मा (67 रन) और विराट कोहली (54 रन) की शानदार पारियों ने टीम को जीत की ओर अग्रसर किया। अंत में रवींद्र जडेजा ने संयम भरी बल्लेबाजी करते हुए टीम को विजयी बनाया।