Publish Date - October 14, 2023 / 01:15 PM IST,
Updated On - February 7, 2025 / 01:35 PM IST
The liveblog has ended.
14 Oct 2023 09:48 PM (IST)
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने टीम इंडिया को दी बधाई
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने टीम इंडिया को दी बधाई
14 Oct 2023 09:47 PM (IST)
बहुजन समाज पार्टी की चौथी लिस्ट जारी
बहुजन समाज पार्टी की चौथी लिस्ट जारी
बीएसपी ने एमपी में 31 उम्मीदवारों का किया ऐलान
14 Oct 2023 08:32 PM (IST)
PM मोदी ने ट्वीट कर दी टीम इंडिया को बधाई
दिल्ली-
PM मोदी ने ट्वीट कर दी टीम इंडिया को बधाई
शानदार जीत के लिए टीम इंडियो को बधाई: PM
14 Oct 2023 08:08 PM (IST)
भारत की सात विकेट से जीत
भारत ने पाकिस्तान को सात विकेट से हरा दिया है. भारतीय टीम ने 191 रनों के टारगेट को 30.3 ओवरों में हासिल कर लिया। श्रेयस अय्यर 53 और केएल राहुल 19 रन बनाकर नाबाद रहे।
14 Oct 2023 07:33 PM (IST)
शतक से चूके रोहित
रोहित शर्मा की तूफानी पारी का अंत हो गया है। रोहित को शाहीन आफरीदी ने इफ्तिखार अहमद के हाथों कैच आउट कराया। रोहित ने 63 गेंदों पर 86 रन बनाए, जिसमें छह चौके और इतने ही सिक्स शामिल रहे। भारत का स्कोर- 156/3
14 Oct 2023 06:59 PM (IST)
रोहित का अर्धशतक
रोहित शर्मा ने अपनी फिफ्टी पूरी कर ली है। रोहित ने 36 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। रोहित ने अपनी पारी में तीन चौके और चार छक्के लगाए हैं।
14 Oct 2023 06:47 PM (IST)
विराट कोहली 16 रन बनाकर आउट
विराट कोहली 16 रन बनाकर आउट, पारी के 10वें ओवर की 5वीं गेंद पर हसन अली ने उन्हें पवेलियन की राह दिखाई। नवाज ने कैच लपका, जिससे विराट की पारी का अंत हुआ। विराट ने 18 गेंदों पर 3 चौकों की मदद से 16 रन बनाए। भारत को दूसरा झटका 79 रन के टीम स्कोर पर लगा।
14 Oct 2023 05:25 PM (IST)
हसन अली भी आउट
पाकिस्तान के विकेट्स का पतझड़ जारी है. हसन अली (12) बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में रवींद्र जडेजा की गेंद पर आउट हो गए. हसन का कैच शुभमन गिल ने लपका. पाकिस्तान का स्कोर 40.1 ओवर्स में 9 विकेट पर 187 रन है.
14 Oct 2023 05:13 PM (IST)
नवाज आउट
पाकिस्तान टीम का आठवां विकेट गिर चुका है. मोहम्मद नवाज को हार्दिक पंड्या ने पवेलियन रवाना कर दिया है. नवाज ने 14 गेंदों पर चार रन बनाए. पाकिस्तान का स्कोर 40 ओवरों के बाद आठ विकेट पर 187 रन है.
14 Oct 2023 04:52 PM (IST)
शादाब खान आउट
पाकिस्तान का स्कोर सात विकेट पर 171 रन है. शादाब खान को भी जसप्रीत बुमराह ने बोल्ड कर दिया. शादाब ने दो रन बनाए.
14 Oct 2023 04:40 PM (IST)
इफ्तिखार आउट
कुलदीप ने एक और सफलता दिलाई है. कुलदीप ने इफ्तिखार अहमद को बोल्ड कर दिया. पाकिस्तान का स्कोर 33 ओवरों के बाद पांच विकेट पर 166 रन है.
14 Oct 2023 04:40 PM (IST)
सऊद शकील आउट
कुलदीप ने भारत को बड़ी सफलता दिलाई है. सऊद शकील को उन्होंने एलबीडब्ल्यू आउट किया. शकील ने 6 रन बनाए. पाकिस्तान का स्कोर 32.2 ओवरों में चार विकेट पर 162 रन है.
14 Oct 2023 04:17 PM (IST)
50 रन बनाकर आउट हुए बाबर आजम
भारतीय टीम को बड़ी सफलता मिल गई है. बाबर आजम को मोहम्मद सिराज ने बोल्ड कर दिया. बाबर ने 58 गेंदों पर 50 रन बनाए, जिसमें सात चौके शामिल रहे.
14 Oct 2023 04:13 PM (IST)
इजरायल-फिलिस्तीन संघर्ष पर हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष मीरवाइज उमर फारूक ने कही ये बात
श्रीनगर: इजरायल-फिलिस्तीन संघर्ष पर हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष मीरवाइज उमर फारूक ने कहा, "एकतरफा फैसले नहीं किए जा सकते...हमने हमेशा महसूस किया है कि इस मुद्दे (इजरायल-फिलिस्तीन संघर्ष) का समाधान ढूंढना होगा। फ़िलिस्तीन के लोगों के अधिकार उन्हें दिए जाने चाहिए... हमें लगता है कि फ़िलिस्तीन के लोगों को उनके बुनियादी अधिकार दिए जाने चाहिए और इज़राइल के लोग भी शांति से रह सकेंगे। हम किसी समुदाय या देश के ख़िलाफ़ नहीं हैं।"
#WATCH श्रीनगर: इजरायल-फिलिस्तीन संघर्ष पर हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष मीरवाइज उमर फारूक ने कहा, "एकतरफा फैसले नहीं किए जा सकते...हमने हमेशा महसूस किया है कि इस मुद्दे (इजरायल-फिलिस्तीन संघर्ष) का समाधान ढूंढना होगा। फ़िलिस्तीन के लोगों के अधिकार उन्हें दिए जाने चाहिए... हमें… pic.twitter.com/lznbTYANsA
हमास एक आतंकवादी समूह है और इसका एकमात्र एजेंडा इज़राइल को नष्ट करना है: विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन
रियाद, सऊदी अरब: अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा, "... किसी भी देश से यह बर्दाश्त करने की उम्मीद नहीं की जानी चाहिए कि इज़राइल को अभी झेलना पड़ा है। हमास द्वारा इजराइल में इजराइल और अन्य देशों के 1300 से ज्यादा लोगों की हत्या कर दी गई। हमास फिलिस्तीनी लोगों का प्रतिनिधित्व नहीं करता। हमास एक आतंकवादी समूह है और इसका एकमात्र एजेंडा इज़राइल को नष्ट करना है और यहूदियों की हत्या करना है। यह महत्वपूर्ण है कि पूरी दुनिया इसे इसी रूप में देखे।"
#WATCH रियाद, सऊदी अरब: अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा, "... किसी भी देश से यह बर्दाश्त करने की उम्मीद नहीं की जानी चाहिए कि इज़राइल को अभी झेलना पड़ा है। हमास द्वारा इजराइल में इजराइल और अन्य देशों के 1300 से ज्यादा लोगों की हत्या कर दी गई। हमास फिलिस्तीनी लोगों का… pic.twitter.com/UiMAxTdWlb
पाकिस्तान ने 25 ओवर में 2 विकेट पर 125 रन बना लिए हैं। 25 ओवर का खेल बाकी है। बाबर आजम 35 और मोहम्मद रिवजान 33 रन पर खेल रहे हैं। दोनों की बैटर अब तक 52 रन की नाबाद साझेदारी कर चुके हैं।
14 Oct 2023 03:48 PM (IST)
22 ओवर के बाद स्कोर 114 रन
22 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 2 विकेट पर 114 रन है। बाबर आजम 37 गेंद पर 32 और मोहम्मद रिजवान 33 गेंद पर 25 रन बनाकर खेल रहे हैं। बाबर ने अब तक 5 चौके लगाए हैं।
14 Oct 2023 03:35 PM (IST)
पाकिस्तान 100 रन के करीब
18 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 2 विकेट पर 96 रन है. बाबर आजम 25 और मोहम्मद रिजवान 14 रन हैं. दोनों बैटर तीसरे विकेट के लिए अब तक 23 रन की साझेदारी कर चुके हैं.
14 Oct 2023 03:32 PM (IST)
केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने अथगढ़ में संकल्प समावेश में हिस्सा लिया
ओडिशा: केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने अथगढ़ में संकल्प समावेश में हिस्सा लिया। इस दौरान लोगों की भारी भीड़ उमड़ी।
#WATCH ओडिशा: केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने अथगढ़ में संकल्प समावेश में हिस्सा लिया। इस दौरान लोगों की भारी भीड़ उमड़ी। pic.twitter.com/E68M6itxv2
16 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 2 विकेट पर 82 रन है. कप्तान बाबर आजम 17 गेंद पर 19 रन पर खेल रहे हैं. उनके साथ मोहम्मद रिजवान 8 रन बनाकर डटे हुए हैं. रिजवान ने अब तक 17 गेंद का सामना किया है.
14 Oct 2023 03:23 PM (IST)
चुनावी समर में भोपाल जीआरपी अलर्ट, चैकिंग के दौरान अवैध रूप से लाया गया गांजा पकड़ा
भोपाल: चुनावी समर में भोपाल जीआरपी अलर्ट। रेलवे स्टेशन भोपाल पर चैकिंग के दौरान अवैध रूप से लाया गया गांजा पकड़ा। आंध्र प्रदेश के दो आरोपियों को जीआरपी भोपाल ने किया गिरफ्तार । करीब 3 लाख रुपये कीमत का पकड़ा गया गांजा। दोनों तस्करो से जीआरपी कर रही है पूछताछ
14 Oct 2023 03:18 PM (IST)
बाल-बाल बचे रिजवान
रिजवान को जडेजा की गेंद पर अंपायर ने एलबीडब्ल्यू आउट दे दिया। रिजवान ने इसके बाद रिव्यू लिया। रिप्ले में गेंद विकेट को मिस करती हुई दिखाई दी।
14 Oct 2023 03:08 PM (IST)
खेलों में भारत के कदम बढ़ रहे हैं, भारत नई संस्थाओं की तलाश में है: खेल मंत्री अनुराग ठाकुर
मुंबई: IOC की बैठक पर केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, ''खेलों में भारत के कदम बढ़ रहे हैं...भारत नई संस्थाओं की तलाश में है...इसमें सभी खेल संस्थाओं और IOC की दिलचस्पी भी देखी जा सकती है। हम दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था हैं। हम खेलों में बुनियादी ढांचे का निर्माण कर रहे हैं। पदकों की संख्या बढ़ रही है... ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल करना एक नई शुरुआत हो सकती है... इससे नई उम्मीदें जगी हैं।"
#WATCH मुंबई: IOC की बैठक पर केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, ''खेलों में भारत के कदम बढ़ रहे हैं...भारत नई संस्थाओं की तलाश में है...इसमें सभी खेल संस्थाओं और IOC की दिलचस्पी भी देखी जा सकती है। हम दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था हैं। हम खेलों में बुनियादी ढांचे… pic.twitter.com/Xi5V24GJG3
10 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर एक विकेट पर 49 रन है। इमाम उल हक 23 और बाबर आजम 5 रन बनाकर खेल रहे हैं। अब्दुल्लाह शफीक 20 रन बनाकर मोहम्मद सिराज की गेंद पर आउट हुए।
14 Oct 2023 02:43 PM (IST)
पाकिस्तान को पहला झटका
पाकिस्तान को पहला झटका लग चुका है। अब्दुल्ला शफीक को मोहम्मद सिराज ने एलबीडब्ल्यू आउट किया। अब्दुल्ला ने 20 रन बनाए। पाकिस्तान का स्कोर आठ ओवरों में एक विकेट पर 41 रन है। अब्दुल्ला ने श्रीलंका के खिलाफ 113 रन बनाए थे।
14 Oct 2023 02:42 PM (IST)
7 ओवर में बने 37 रन
पाकिस्तान को ओपनर बल्लेबाज अब्दुल्लाह शफीक और इमाम उल हक ने अच्छी शुरुआत दिलाई है। टीम ने 7 ओवर में बिना विकेट के 37 रन बना लिए हैं। शफीक 21 गेंद पर 18 और इमाम 21 गेंद पर 18 रन बनाकर खेल रहे हैं।
14 Oct 2023 02:38 PM (IST)
भारत को पहले विकेट की तलाश
भारतीय टीम को पहले विकेट की तलाश है। 7.1 ओवरों में पाकिस्तान का स्कोर बिना किसी नुकसान के 38 रन है। अबदुल्ला शफीक 19 और इमाम उल हक 18 रन पर खेल रहे हैं।
14 Oct 2023 02:34 PM (IST)
आज के इंटर कनेक्टेड विश्व में हम किसी मुद्दे को आइसोलेशन में नहीं देख सकते: लोक सभा अध्यक्ष ओम बिड़ला
दिल्ली: 9वें जी20 संसदीय अध्यक्षों का शिखर सम्मेलन (पी20) के समापन सत्र में लोक सभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने कहा, "कई देशों के प्रतिनिधियों ने पश्चिम एशिया और मध्य पूर्व की स्थिति का भी उल्लेख किया है। कुछ सदस्यों ने अंतरराष्ट्रीय व्यापार को बढ़ावा देने और सप्लाई चेन में लचीलापन लाने के आवश्यक्ता का भी उल्लेख किया है। मैंने इन उल्लेखों को ध्यान से सुना है। आज के इंटर कनेक्टेड विश्व में हम किसी मुद्दे को आइसोलेशन में नहीं देख सकते।"
#WATCH दिल्ली: 9वें जी20 संसदीय अध्यक्षों का शिखर सम्मेलन (पी20) के समापन सत्र में लोक सभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने कहा, "कई देशों के प्रतिनिधियों ने पश्चिम एशिया और मध्य पूर्व की स्थिति का भी उल्लेख किया है। कुछ सदस्यों ने अंतरराष्ट्रीय व्यापार को बढ़ावा देने और सप्लाई चेन में… pic.twitter.com/QlM1QDJBtk
भारत के बाद ब्राजील G20 का अध्यक्ष बना, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने किया सम्मानित
दिल्ली: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने चैंबर ऑफ डेप्युटीज, ब्राजील के अध्यक्ष आर्थर सेसर परेरा डी लीरा और उनकी टीम को सम्मानित किया। भारत के बाद ब्राजील G20 का अध्यक्ष बना है।
#WATCH दिल्ली: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने चैंबर ऑफ डेप्युटीज, ब्राजील के अध्यक्ष आर्थर सेसर परेरा डी लीरा और उनकी टीम को सम्मानित किया। भारत के बाद ब्राजील G20 का अध्यक्ष बना है। pic.twitter.com/Dq1SvSGSo5
जसप्रीत बुमराह ने पाकिस्तान के खिलाफ पारी का पांचवां ओवर मेडन फेंका. पाक टीम का स्कोर 23/0 (5 ओवर्स) है.
14 Oct 2023 02:25 PM (IST)
4 ओवर के बाद पाकिस्तान 23 रन
4 ओवर के बाद पाकिस्तान ने 23 रन बना लिए हैं। शफीक 10 और हक 13 रन बनाकर खेल रहे हैं।
14 Oct 2023 02:18 PM (IST)
3 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर
तीन ओवर के बाद पाकिस्तान टीम का कोई विकेट नहीं गिरा है। अब्दुल्ला शफीक(12) और इमाम उल हक(5) की जोड़ी ने 17 रन जोड़ लिए हैं। भारत के लिए बुमराह और सिराज की जोड़ी गेंदबाजी कर रही है लेकिन अब तक कोई सफलता नहीं मिली है।
14 Oct 2023 02:11 PM (IST)
2 ओवर के बाद Pakistan का Score 16 रन
पाकिस्तान ने 2 ओवर के बाद 16 रन बना लिए हैं। मोहम्मद सिराज के दूसरे ओवर में इमाम उल हक ने तीन चौके जड़े।
14 Oct 2023 02:07 PM (IST)
अब्दुल्ला शफीक ने चौके से खोला खाता
अब्दुल्ला शफीक ने चौके से खाता खोला। उन्होंने जसप्रीत बुमराह के पहले ओवर की आखिरी गेंद पर चौका जड़ा।
14 Oct 2023 02:07 PM (IST)
पाकिस्तान की पारी शुरू
पाकिस्तान की पारी शुरू हो चुकी है। अब्दुल्ला शफीक और इमाम उल हक क्रीज पर मौजूद हैं. जसप्रीत बुमराह पहला ओवर फेंक रहे हैं।
14 Oct 2023 01:52 PM (IST)
मैच से पहले सचिन तेंदुलकर पहुंचे अहमदाबाद
भारत-पाकिस्तान मैच से पहले महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर भी अहमदाबाद पहुंच चुके हैं। बता दें कि इस मुकाबले में जानी-मानी हस्तियां भी मौजूद रहने वाली हैं। बॉलीवुड के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन भी मैदान स्टेडियम में नजर आने वाले हैं।
14 Oct 2023 01:41 PM (IST)
कोहली तोड़ सकते हैं सचिन का रिकॉर्ड
टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली इन दिनों घातक फॉर्म में हैं। वह इस मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। सचिन के नाम 5 मुकाबलों में 313 रन हैं जबकि विराट कोहली ने तीन मैचों में पाकिस्तान के खिलाफ कुल 193 रन बनाए हैं।
14 Oct 2023 01:40 PM (IST)
भारत की प्लेइंग 11
भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमराह, मोहम्मद सिराज
14 Oct 2023 01:39 PM (IST)
शुभमन गिल कर रहे वर्ल्ड कप डेब्यू
शुभमन गिल का हुआ वर्ल्ड कप डेब्यू। ईशान किशन को टीम से बाहर किया गया।
14 Oct 2023 01:20 PM (IST)
9वें जी20 संसदीय अध्यक्षों का शिखर सम्मेलनके समापन सत्र में लोक सभा अध्यक्ष ओम बिड़ला
दिल्ली: 9वें जी20 संसदीय अध्यक्षों का शिखर सम्मेलन (पी20) के समापन सत्र में लोक सभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने कहा, "कई देशों के प्रतिनिधियों ने पश्चिम एशिया और मध्य पूर्व की स्थिति का भी उल्लेख किया है। कुछ सदस्यों ने अंतरराष्ट्रीय व्यापार को बढ़ावा देने और सप्लाई चेन में लचीलापन लाने के आवश्यक्ता का भी उल्लेख किया है। मैंने इन उल्लेखों को ध्यान से सुना है। आज के इंटर कनेक्टेड विश्व में हम किसी मुद्दे को आइसोलेशन में नहीं देख सकते।"
14 Oct 2023 01:19 PM (IST)
कुछ देर बाद शुरू होगा टॉस
कुछ देर बाद शुरू होगा लाइव एक्शन, टॉस भी कुछ देर में होगा
नई दिल्ली :India Vs Pakistan World Cup Match Live : टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। टीम इंडिया ने इस मुकाबले में शानदार जीत दर्ज की करते हुए अपने रिकॉर्ड को बरकरार रखा। टीम इंडिया ने पाकिस्तान को वर्ल्ड कप में 8वी बार हराया। इस मैच भारतीय गेंदबाजों के शानदार प्र्दशन के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने धुंआधार बल्लेबाजी की। रोहित शर्मा ने 63 गेंदों पर 86 रन बनाए, जिसमें छह चौके और इतने ही सिक्स शामिल रहे।
नई दिल्ली :India Vs Pakistan World Cup Match Live : टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में जारी है। 192 रनों का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने शानदार बल्लेबाजी की है। रोहित शर्मा की तूफानी पारी का अंत हो गया है। रोहित को शाहीन आफरीदी ने इफ्तिखार अहमद के हाथों कैच आउट कराया। रोहित ने 63 गेंदों पर 86 रन बनाए, जिसमें छह चौके और इतने ही सिक्स शामिल रहे।
नई दिल्ली :India Vs Pakistan World Cup Match Live : रोहित शर्मा ने अपनी फिफ्टी पूरी कर ली है। रोहित ने 36 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। रोहित ने अपनी पारी में तीन चौके और चार छक्के लगाए हैं।
नई दिल्ली :India Vs Pakistan World Cup Match Live : टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में जारी है। 192 रनों का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने शानदार शुरआत की है। गिल और कोहली के रूप में भारत को 2 झटके लगे हैं। फ़िलहाल 10 ओवर का खेल खत्म हो चुका है। भारतीय टीम ने दो विकेट खोकर 80 रन बना लिए हैं।
India Vs Pakistan World Cup Match Live नई दिल्ली : टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने शानदार शुरुआत की, लेकिन ये साझेदारी ज्यादा देर तक नहीं चल सकी। भारतीय टीम को पहला झटका लग चुका है। शुभमन गिल 16 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं।
India Vs Pakistan World Cup Match Live नई दिल्ली : टीम इंडिया की पारी की शुरआत हो चुकी है। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल मैदान पर उत्तर चुके हैं।
India Vs Pakistan World Cup Match Live नई दिल्ली : अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में जारी वर्ल्ड कप 2023 के मैच में भारतीय गेंदबाजों के सामने पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने घुटने टेक दिए हैं। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम 42.5 ओवर में 191 रनों पर ऑलआउट हो गई। टीम इंडिया की तरफ से रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव को 2-2 विकेट मिले। पाकिस्तान के लिए कप्तान बाबर आजम ने सबसे ज्यादा 50 रन बनाए, जबकि मोहम्मद रिजवान ने 49 रनों की पारी खेली. इसके अलावा इमाम उल हक ने 36 रन बनाए।
India Vs Pakistan World Cup Match Live नई दिल्ली। वर्ल्ड कप 2023 का सबसे बड़ा मुकाबला आज यानी 14 अक्टूबर को भारत पाकिस्तान के बीच होने जा रहा है। दोनों टीम एक बार फिर आमने सामने आने को तैयार है। यह दोनों ही देशों के बीच ओवरऑल 135वां वनडे मैच है। इससे पहले दोनों ही मुल्कों के बीच 134 मुकाबले खेले गए हैं।
वर्ल्ड कप 2023 के इस मैच से जुड़े अपडेट्स, हाइलाइट्स और स्कोरबोर्ड के लिए बने रहें आईबीसी24 के साथ और इस पेज को रिफ्रेश करते रहें
भारत की प्लेइंग 11
भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमराह, मोहम्मद सिराज
The liveblog has ended.
14 Oct 2023 09:48 PM (IST)
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने टीम इंडिया को दी बधाई
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने टीम इंडिया को दी बधाई
14 Oct 2023 09:47 PM (IST)
बहुजन समाज पार्टी की चौथी लिस्ट जारी
बहुजन समाज पार्टी की चौथी लिस्ट जारी
बीएसपी ने एमपी में 31 उम्मीदवारों का किया ऐलान
14 Oct 2023 08:32 PM (IST)
PM मोदी ने ट्वीट कर दी टीम इंडिया को बधाई
दिल्ली-
PM मोदी ने ट्वीट कर दी टीम इंडिया को बधाई
शानदार जीत के लिए टीम इंडियो को बधाई: PM
14 Oct 2023 08:08 PM (IST)
भारत की सात विकेट से जीत
भारत ने पाकिस्तान को सात विकेट से हरा दिया है. भारतीय टीम ने 191 रनों के टारगेट को 30.3 ओवरों में हासिल कर लिया। श्रेयस अय्यर 53 और केएल राहुल 19 रन बनाकर नाबाद रहे।
14 Oct 2023 07:33 PM (IST)
शतक से चूके रोहित
रोहित शर्मा की तूफानी पारी का अंत हो गया है। रोहित को शाहीन आफरीदी ने इफ्तिखार अहमद के हाथों कैच आउट कराया। रोहित ने 63 गेंदों पर 86 रन बनाए, जिसमें छह चौके और इतने ही सिक्स शामिल रहे। भारत का स्कोर- 156/3
14 Oct 2023 06:59 PM (IST)
रोहित का अर्धशतक
रोहित शर्मा ने अपनी फिफ्टी पूरी कर ली है। रोहित ने 36 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। रोहित ने अपनी पारी में तीन चौके और चार छक्के लगाए हैं।
14 Oct 2023 06:47 PM (IST)
विराट कोहली 16 रन बनाकर आउट
विराट कोहली 16 रन बनाकर आउट, पारी के 10वें ओवर की 5वीं गेंद पर हसन अली ने उन्हें पवेलियन की राह दिखाई। नवाज ने कैच लपका, जिससे विराट की पारी का अंत हुआ। विराट ने 18 गेंदों पर 3 चौकों की मदद से 16 रन बनाए। भारत को दूसरा झटका 79 रन के टीम स्कोर पर लगा।
14 Oct 2023 05:25 PM (IST)
हसन अली भी आउट
पाकिस्तान के विकेट्स का पतझड़ जारी है. हसन अली (12) बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में रवींद्र जडेजा की गेंद पर आउट हो गए. हसन का कैच शुभमन गिल ने लपका. पाकिस्तान का स्कोर 40.1 ओवर्स में 9 विकेट पर 187 रन है.
14 Oct 2023 05:13 PM (IST)
नवाज आउट
पाकिस्तान टीम का आठवां विकेट गिर चुका है. मोहम्मद नवाज को हार्दिक पंड्या ने पवेलियन रवाना कर दिया है. नवाज ने 14 गेंदों पर चार रन बनाए. पाकिस्तान का स्कोर 40 ओवरों के बाद आठ विकेट पर 187 रन है.
14 Oct 2023 04:52 PM (IST)
शादाब खान आउट
पाकिस्तान का स्कोर सात विकेट पर 171 रन है. शादाब खान को भी जसप्रीत बुमराह ने बोल्ड कर दिया. शादाब ने दो रन बनाए.
14 Oct 2023 04:40 PM (IST)
इफ्तिखार आउट
कुलदीप ने एक और सफलता दिलाई है. कुलदीप ने इफ्तिखार अहमद को बोल्ड कर दिया. पाकिस्तान का स्कोर 33 ओवरों के बाद पांच विकेट पर 166 रन है.
14 Oct 2023 04:40 PM (IST)
सऊद शकील आउट
कुलदीप ने भारत को बड़ी सफलता दिलाई है. सऊद शकील को उन्होंने एलबीडब्ल्यू आउट किया. शकील ने 6 रन बनाए. पाकिस्तान का स्कोर 32.2 ओवरों में चार विकेट पर 162 रन है.
14 Oct 2023 04:17 PM (IST)
50 रन बनाकर आउट हुए बाबर आजम
भारतीय टीम को बड़ी सफलता मिल गई है. बाबर आजम को मोहम्मद सिराज ने बोल्ड कर दिया. बाबर ने 58 गेंदों पर 50 रन बनाए, जिसमें सात चौके शामिल रहे.
14 Oct 2023 04:13 PM (IST)
इजरायल-फिलिस्तीन संघर्ष पर हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष मीरवाइज उमर फारूक ने कही ये बात
श्रीनगर: इजरायल-फिलिस्तीन संघर्ष पर हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष मीरवाइज उमर फारूक ने कहा, "एकतरफा फैसले नहीं किए जा सकते...हमने हमेशा महसूस किया है कि इस मुद्दे (इजरायल-फिलिस्तीन संघर्ष) का समाधान ढूंढना होगा। फ़िलिस्तीन के लोगों के अधिकार उन्हें दिए जाने चाहिए... हमें लगता है कि फ़िलिस्तीन के लोगों को उनके बुनियादी अधिकार दिए जाने चाहिए और इज़राइल के लोग भी शांति से रह सकेंगे। हम किसी समुदाय या देश के ख़िलाफ़ नहीं हैं।"
#WATCH श्रीनगर: इजरायल-फिलिस्तीन संघर्ष पर हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष मीरवाइज उमर फारूक ने कहा, "एकतरफा फैसले नहीं किए जा सकते...हमने हमेशा महसूस किया है कि इस मुद्दे (इजरायल-फिलिस्तीन संघर्ष) का समाधान ढूंढना होगा। फ़िलिस्तीन के लोगों के अधिकार उन्हें दिए जाने चाहिए... हमें… pic.twitter.com/lznbTYANsA
हमास एक आतंकवादी समूह है और इसका एकमात्र एजेंडा इज़राइल को नष्ट करना है: विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन
रियाद, सऊदी अरब: अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा, "... किसी भी देश से यह बर्दाश्त करने की उम्मीद नहीं की जानी चाहिए कि इज़राइल को अभी झेलना पड़ा है। हमास द्वारा इजराइल में इजराइल और अन्य देशों के 1300 से ज्यादा लोगों की हत्या कर दी गई। हमास फिलिस्तीनी लोगों का प्रतिनिधित्व नहीं करता। हमास एक आतंकवादी समूह है और इसका एकमात्र एजेंडा इज़राइल को नष्ट करना है और यहूदियों की हत्या करना है। यह महत्वपूर्ण है कि पूरी दुनिया इसे इसी रूप में देखे।"
#WATCH रियाद, सऊदी अरब: अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा, "... किसी भी देश से यह बर्दाश्त करने की उम्मीद नहीं की जानी चाहिए कि इज़राइल को अभी झेलना पड़ा है। हमास द्वारा इजराइल में इजराइल और अन्य देशों के 1300 से ज्यादा लोगों की हत्या कर दी गई। हमास फिलिस्तीनी लोगों का… pic.twitter.com/UiMAxTdWlb
पाकिस्तान ने 25 ओवर में 2 विकेट पर 125 रन बना लिए हैं। 25 ओवर का खेल बाकी है। बाबर आजम 35 और मोहम्मद रिवजान 33 रन पर खेल रहे हैं। दोनों की बैटर अब तक 52 रन की नाबाद साझेदारी कर चुके हैं।
14 Oct 2023 03:48 PM (IST)
22 ओवर के बाद स्कोर 114 रन
22 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 2 विकेट पर 114 रन है। बाबर आजम 37 गेंद पर 32 और मोहम्मद रिजवान 33 गेंद पर 25 रन बनाकर खेल रहे हैं। बाबर ने अब तक 5 चौके लगाए हैं।
14 Oct 2023 03:35 PM (IST)
पाकिस्तान 100 रन के करीब
18 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 2 विकेट पर 96 रन है. बाबर आजम 25 और मोहम्मद रिजवान 14 रन हैं. दोनों बैटर तीसरे विकेट के लिए अब तक 23 रन की साझेदारी कर चुके हैं.
14 Oct 2023 03:32 PM (IST)
केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने अथगढ़ में संकल्प समावेश में हिस्सा लिया
ओडिशा: केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने अथगढ़ में संकल्प समावेश में हिस्सा लिया। इस दौरान लोगों की भारी भीड़ उमड़ी।
#WATCH ओडिशा: केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने अथगढ़ में संकल्प समावेश में हिस्सा लिया। इस दौरान लोगों की भारी भीड़ उमड़ी। pic.twitter.com/E68M6itxv2
16 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 2 विकेट पर 82 रन है. कप्तान बाबर आजम 17 गेंद पर 19 रन पर खेल रहे हैं. उनके साथ मोहम्मद रिजवान 8 रन बनाकर डटे हुए हैं. रिजवान ने अब तक 17 गेंद का सामना किया है.
14 Oct 2023 03:23 PM (IST)
चुनावी समर में भोपाल जीआरपी अलर्ट, चैकिंग के दौरान अवैध रूप से लाया गया गांजा पकड़ा
भोपाल: चुनावी समर में भोपाल जीआरपी अलर्ट। रेलवे स्टेशन भोपाल पर चैकिंग के दौरान अवैध रूप से लाया गया गांजा पकड़ा। आंध्र प्रदेश के दो आरोपियों को जीआरपी भोपाल ने किया गिरफ्तार । करीब 3 लाख रुपये कीमत का पकड़ा गया गांजा। दोनों तस्करो से जीआरपी कर रही है पूछताछ
14 Oct 2023 03:18 PM (IST)
बाल-बाल बचे रिजवान
रिजवान को जडेजा की गेंद पर अंपायर ने एलबीडब्ल्यू आउट दे दिया। रिजवान ने इसके बाद रिव्यू लिया। रिप्ले में गेंद विकेट को मिस करती हुई दिखाई दी।
14 Oct 2023 03:08 PM (IST)
खेलों में भारत के कदम बढ़ रहे हैं, भारत नई संस्थाओं की तलाश में है: खेल मंत्री अनुराग ठाकुर
मुंबई: IOC की बैठक पर केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, ''खेलों में भारत के कदम बढ़ रहे हैं...भारत नई संस्थाओं की तलाश में है...इसमें सभी खेल संस्थाओं और IOC की दिलचस्पी भी देखी जा सकती है। हम दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था हैं। हम खेलों में बुनियादी ढांचे का निर्माण कर रहे हैं। पदकों की संख्या बढ़ रही है... ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल करना एक नई शुरुआत हो सकती है... इससे नई उम्मीदें जगी हैं।"
#WATCH मुंबई: IOC की बैठक पर केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, ''खेलों में भारत के कदम बढ़ रहे हैं...भारत नई संस्थाओं की तलाश में है...इसमें सभी खेल संस्थाओं और IOC की दिलचस्पी भी देखी जा सकती है। हम दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था हैं। हम खेलों में बुनियादी ढांचे… pic.twitter.com/Xi5V24GJG3
10 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर एक विकेट पर 49 रन है। इमाम उल हक 23 और बाबर आजम 5 रन बनाकर खेल रहे हैं। अब्दुल्लाह शफीक 20 रन बनाकर मोहम्मद सिराज की गेंद पर आउट हुए।
14 Oct 2023 02:43 PM (IST)
पाकिस्तान को पहला झटका
पाकिस्तान को पहला झटका लग चुका है। अब्दुल्ला शफीक को मोहम्मद सिराज ने एलबीडब्ल्यू आउट किया। अब्दुल्ला ने 20 रन बनाए। पाकिस्तान का स्कोर आठ ओवरों में एक विकेट पर 41 रन है। अब्दुल्ला ने श्रीलंका के खिलाफ 113 रन बनाए थे।
14 Oct 2023 02:42 PM (IST)
7 ओवर में बने 37 रन
पाकिस्तान को ओपनर बल्लेबाज अब्दुल्लाह शफीक और इमाम उल हक ने अच्छी शुरुआत दिलाई है। टीम ने 7 ओवर में बिना विकेट के 37 रन बना लिए हैं। शफीक 21 गेंद पर 18 और इमाम 21 गेंद पर 18 रन बनाकर खेल रहे हैं।
14 Oct 2023 02:38 PM (IST)
भारत को पहले विकेट की तलाश
भारतीय टीम को पहले विकेट की तलाश है। 7.1 ओवरों में पाकिस्तान का स्कोर बिना किसी नुकसान के 38 रन है। अबदुल्ला शफीक 19 और इमाम उल हक 18 रन पर खेल रहे हैं।
14 Oct 2023 02:34 PM (IST)
आज के इंटर कनेक्टेड विश्व में हम किसी मुद्दे को आइसोलेशन में नहीं देख सकते: लोक सभा अध्यक्ष ओम बिड़ला
दिल्ली: 9वें जी20 संसदीय अध्यक्षों का शिखर सम्मेलन (पी20) के समापन सत्र में लोक सभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने कहा, "कई देशों के प्रतिनिधियों ने पश्चिम एशिया और मध्य पूर्व की स्थिति का भी उल्लेख किया है। कुछ सदस्यों ने अंतरराष्ट्रीय व्यापार को बढ़ावा देने और सप्लाई चेन में लचीलापन लाने के आवश्यक्ता का भी उल्लेख किया है। मैंने इन उल्लेखों को ध्यान से सुना है। आज के इंटर कनेक्टेड विश्व में हम किसी मुद्दे को आइसोलेशन में नहीं देख सकते।"
#WATCH दिल्ली: 9वें जी20 संसदीय अध्यक्षों का शिखर सम्मेलन (पी20) के समापन सत्र में लोक सभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने कहा, "कई देशों के प्रतिनिधियों ने पश्चिम एशिया और मध्य पूर्व की स्थिति का भी उल्लेख किया है। कुछ सदस्यों ने अंतरराष्ट्रीय व्यापार को बढ़ावा देने और सप्लाई चेन में… pic.twitter.com/QlM1QDJBtk
भारत के बाद ब्राजील G20 का अध्यक्ष बना, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने किया सम्मानित
दिल्ली: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने चैंबर ऑफ डेप्युटीज, ब्राजील के अध्यक्ष आर्थर सेसर परेरा डी लीरा और उनकी टीम को सम्मानित किया। भारत के बाद ब्राजील G20 का अध्यक्ष बना है।
#WATCH दिल्ली: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने चैंबर ऑफ डेप्युटीज, ब्राजील के अध्यक्ष आर्थर सेसर परेरा डी लीरा और उनकी टीम को सम्मानित किया। भारत के बाद ब्राजील G20 का अध्यक्ष बना है। pic.twitter.com/Dq1SvSGSo5
जसप्रीत बुमराह ने पाकिस्तान के खिलाफ पारी का पांचवां ओवर मेडन फेंका. पाक टीम का स्कोर 23/0 (5 ओवर्स) है.
14 Oct 2023 02:25 PM (IST)
4 ओवर के बाद पाकिस्तान 23 रन
4 ओवर के बाद पाकिस्तान ने 23 रन बना लिए हैं। शफीक 10 और हक 13 रन बनाकर खेल रहे हैं।
14 Oct 2023 02:18 PM (IST)
3 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर
तीन ओवर के बाद पाकिस्तान टीम का कोई विकेट नहीं गिरा है। अब्दुल्ला शफीक(12) और इमाम उल हक(5) की जोड़ी ने 17 रन जोड़ लिए हैं। भारत के लिए बुमराह और सिराज की जोड़ी गेंदबाजी कर रही है लेकिन अब तक कोई सफलता नहीं मिली है।
14 Oct 2023 02:11 PM (IST)
2 ओवर के बाद Pakistan का Score 16 रन
पाकिस्तान ने 2 ओवर के बाद 16 रन बना लिए हैं। मोहम्मद सिराज के दूसरे ओवर में इमाम उल हक ने तीन चौके जड़े।
14 Oct 2023 02:07 PM (IST)
अब्दुल्ला शफीक ने चौके से खोला खाता
अब्दुल्ला शफीक ने चौके से खाता खोला। उन्होंने जसप्रीत बुमराह के पहले ओवर की आखिरी गेंद पर चौका जड़ा।
14 Oct 2023 02:07 PM (IST)
पाकिस्तान की पारी शुरू
पाकिस्तान की पारी शुरू हो चुकी है। अब्दुल्ला शफीक और इमाम उल हक क्रीज पर मौजूद हैं. जसप्रीत बुमराह पहला ओवर फेंक रहे हैं।
14 Oct 2023 01:52 PM (IST)
मैच से पहले सचिन तेंदुलकर पहुंचे अहमदाबाद
भारत-पाकिस्तान मैच से पहले महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर भी अहमदाबाद पहुंच चुके हैं। बता दें कि इस मुकाबले में जानी-मानी हस्तियां भी मौजूद रहने वाली हैं। बॉलीवुड के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन भी मैदान स्टेडियम में नजर आने वाले हैं।
14 Oct 2023 01:41 PM (IST)
कोहली तोड़ सकते हैं सचिन का रिकॉर्ड
टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली इन दिनों घातक फॉर्म में हैं। वह इस मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। सचिन के नाम 5 मुकाबलों में 313 रन हैं जबकि विराट कोहली ने तीन मैचों में पाकिस्तान के खिलाफ कुल 193 रन बनाए हैं।
14 Oct 2023 01:40 PM (IST)
भारत की प्लेइंग 11
भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमराह, मोहम्मद सिराज
14 Oct 2023 01:39 PM (IST)
शुभमन गिल कर रहे वर्ल्ड कप डेब्यू
शुभमन गिल का हुआ वर्ल्ड कप डेब्यू। ईशान किशन को टीम से बाहर किया गया।
14 Oct 2023 01:20 PM (IST)
9वें जी20 संसदीय अध्यक्षों का शिखर सम्मेलनके समापन सत्र में लोक सभा अध्यक्ष ओम बिड़ला
दिल्ली: 9वें जी20 संसदीय अध्यक्षों का शिखर सम्मेलन (पी20) के समापन सत्र में लोक सभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने कहा, "कई देशों के प्रतिनिधियों ने पश्चिम एशिया और मध्य पूर्व की स्थिति का भी उल्लेख किया है। कुछ सदस्यों ने अंतरराष्ट्रीय व्यापार को बढ़ावा देने और सप्लाई चेन में लचीलापन लाने के आवश्यक्ता का भी उल्लेख किया है। मैंने इन उल्लेखों को ध्यान से सुना है। आज के इंटर कनेक्टेड विश्व में हम किसी मुद्दे को आइसोलेशन में नहीं देख सकते।"
14 Oct 2023 01:19 PM (IST)
कुछ देर बाद शुरू होगा टॉस
कुछ देर बाद शुरू होगा लाइव एक्शन, टॉस भी कुछ देर में होगा