अर्जेंटीना से मेजबानी छिनी, ब्राजील कोपा अमेरिका का मेजबान

अर्जेंटीना से मेजबानी छिनी, ब्राजील कोपा अमेरिका का मेजबान

  •  
  • Publish Date - May 31, 2021 / 04:25 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:15 PM IST

साओ पाउलो, 31 मई ( एपी ) अर्जेंटीना से कोपा अमेरिका फुटबॉल की मेजबानी छिनने के बाद ब्राजील को टूर्नामेंट का नया मेजबान बनाया गया है।

दक्षिण अमेरिका फुटबॉल संघ कॉनमेबोल ने सोमवार को यह घोषणा की । इससे पहले अर्जेंटीना में कोरोना के बढते मामलों के कारण उससे मेजबानी छीन ली गई । राष्ट्रपति इवान डुक के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के कारण कोलंबिया को भी 20 मई को सह मेजबानी से हटा दिया गया ।

संघ ने कहा कि टूर्नामेंट 13 जून से 10 जुलाई के बीच खेला जायेगा । ब्राजील गत चैम्पियन है जिसने 2019 में खिताब जीता था ।

एपी मोना आनन्द

आनन्द