खेल मैदान में ही हैदराबाद और मद्रास के खिलाड़ियों में मारपीट, जमकर चले लात-घूंसे, कई खिलाड़ी घायल

आपको बता दें कि मैहर स्टेडियम में फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन हुआ है..जिसमें कई प्रदेशों के खिलाड़ी आए हुए हैं। अखिल भारतीय फुटबॉल टूर्नामेंट के बैनर तले हो रहे इस आयोजन में आज सेमीफाइनल मैच हैदराबाद और मद्रास की टीम के बीच हो रहा था।

Modified Date: January 14, 2023 / 05:52 pm IST
Published Date: January 14, 2023 5:49 pm IST

Hyderabad and Madras players fight : सतना। सतना जिले के मैहर में अखिल भारतीय फुटबॉल टूर्नामेंट के दौरान दो टीमें आपस में भिड़ गई, दोनों टीमों के बीच जमकर लात घूंसे चले। झगड़े के कारण अफरा-तफरी का माहौल हो गया। दोनों ही टीमों के खिलाड़ी इस मारपीट में घायल हुए हैं।

आपको बता दें कि मैहर स्टेडियम में फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन हुआ है..जिसमें कई प्रदेशों के खिलाड़ी आए हुए हैं। अखिल भारतीय फुटबॉल टूर्नामेंट के बैनर तले हो रहे इस आयोजन में आज सेमीफाइनल मैच हैदराबाद और मद्रास की टीम के बीच हो रहा था। तभी खेल के दौरान मद्रास की टीम के एक खिलाड़ी से हैदराबाद की टीम के एक खिलाड़ी को धक्का लग गया। जिसके कारण दोनों ही खिलाड़ियों में बहस होने लगी। देखते ही देखते दोनों में मारपीट शुरू हो गई और दोनों टीमें आपस में भिड़ गई।

तकरीबन आधे घंटे तक दोनों टीमों में मारपीट होती रही। स्थानीय लोगों और आयोजकों ने बड़ी मशक्कत करके दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों को अलग किया। तब कहीं जाकर झगड़ा खत्म हुआ। हालाकि खेल के नियम तोड़ने के कारण दोनों ही सेमीफाइनल टीमों को रेड कार्ड दिखाकर खेल से बाहर कर दिया गया।

 ⁠

read more: रूस ने कीव पर मिसाइल हमला किया: यूक्रेनी अधिकारी

read more: टीम इंडिया का ये घातक खिलाड़ी कभी भी ले सकता है संन्यास! जानें क्यों..


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com