हैदराबाद एफसी ने इंडियन सुपर लीग के लिये 26 सदस्यीय टीम घोषित की

हैदराबाद एफसी ने इंडियन सुपर लीग के लिये 26 सदस्यीय टीम घोषित की

  •  
  • Publish Date - November 14, 2021 / 07:04 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:55 PM IST

मडगांव, 14 नवंबर (भाषा) हैदराबाद एफसी ने इंडियन सुपर लीग के आगामी चरण के लिये रविवार को 26 सदस्यीय टीम की घोषणा की।

इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) का आयोजन लगातार दूसरी बार गोवा के तीन स्थलों पर किया जायेगा।

मानाओ मारक्वेज की टीम के कई खिलाड़ियों ने 2020-21 सत्र में शानदार प्रदर्शन किया था।

फारवर्ड जोएल चियानीज और मिडफील्डर जोआओ विक्टर दो विदेशी खिलाड़ी हैं जो पिछले सत्र के बाद इस सत्र में भी टीम के लिये खेलना जारी रखेंगे। टीम ने आगामी अभियान के लिये 11 नये खिलाड़ियों को शामिल किया है।

हैदराबाद एफसी अपने अभियान की शुरूआत 23 नवंबर को बैम्बोलिम स्टेडियम में चेन्नईयिन एफसी के खिलाफ करेगा।

भाषा नमिता मोना

मोना