हैदराबाद एफसी ने नॉर्थईस्ट यूनाईटेड एफसी को 6-1 से हराया

हैदराबाद एफसी ने नॉर्थईस्ट यूनाईटेड एफसी को 6-1 से हराया

  •  
  • Publish Date - December 29, 2022 / 10:23 PM IST,
    Updated On - December 29, 2022 / 10:23 PM IST

हैदराबाद, 29 दिसंबर (भाषा) हैदराबाद एफसी ने गुरुवार को यहां इंडियन सुपर लीग फुटबॉल टूर्नामेंट में नॉर्थईस्ट यूनाईटेड को 6-1 से हराकर लगातार चौथी जीत दर्ज की।

हैदराबाद एफसी की ओर से जेवियर सिवेरियो ने दो गोल दागे जबकि बोर्जा हेरेरा, ओडेई ओनेइंदिया और जोएल चियानीज ने एक-एक गोल किया। गत चैंपियन टीम के लिए छठा गोल गौरव बोरा का आत्मघाती गोल रहा।

नॉर्थईस्ट यूनाईटेड की तरफ से एकमात्र गोल आरोन इवान्स ने दागा।

इस जीत से हैदराबाद की टीम एक बार फिर अंक तालिका के शीर्ष पर पहुंच गई है। टीम ने मुंबई सिटी एफसी पर एक अंक की बढ़त बना ली है जिसने एक मैच कम खेला है।

भाषा

सुधीर

सुधीर