विंबलडन में पहले दौर में हार पर नागल ने कहा: लय में था, बेहतर कर सकता था

विंबलडन में पहले दौर में हार पर नागल ने कहा: लय में था, बेहतर कर सकता था

  •  
  • Publish Date - July 3, 2024 / 04:00 PM IST,
    Updated On - July 3, 2024 / 04:00 PM IST

लंदन, तीन जुलाई (भाषा) भारत के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल का मानना है कि विंबलडन के पहले दौर के तीसरे सेट में बेहतर रैंकिंग वाले सर्बिया के मियोमिर केसमानोविच के खिलाफ वह लय में थे लेकिन ग्रास कोर्ट पर खेलने की अनुभवहीनता के कारण मुकाबला गंवा दिया।

एक महीने से भी कम समय में अपने दूसरे ओलंपिक में खेलने की तैयारी कर रहे 26 साल के नागल को विंबलडन के पुरुष एकल के पहले दौर में अपने से 19 स्थान बेहतर रैंकिंग वाले केसमानोविच के खिलाफ चार सेट चले मुकाबले में लगभग साढ़े तीन घंटे में 2-6, 6-3, 3-6, 4-6 से हार का सामना करना पड़ा।

झज्जर के दुनिया के 71वें नंबर के खिलाड़ी नागल पहली बार विंबलडन के मुख्य ड्रॉ में खेल रहे थे। उन्होंने सर्बिया के 52वें नंबर के खिलाड़ी के खिलाफ दूसरा सेट जीतकर स्कोर 1-1 किया लेकिन फिर अगले दो सेट और मैच गंवा दिया।

नागल ने ‘स्टार स्पोर्ट्स’ से कहा, ‘‘मैं पहली बार विंबलडन के मुख्य ड्रॉ में खेल रहा था और घास के कोर्ट पर खेलना आसान नहीं होता, आपको थोड़े अनुभव की जरूरत होती है। लेकिन मुझे लगता है कि मैं जो कर सकता था मैंने वह किया, मैंने कड़ी टक्कर दी। मुझे लगा कि मैं बेहतर सर्विस कर सकता था। मैच में कुछ और चीजें भी थीं जिन्हें मैच बेहतर कर सकता था।’’

उन्होंने कहा, ‘‘बाद में तीसरे सेट में मैं लय में आ रहा था। मुझे लगता है कि अगर मैं 5-3 के स्कोर पर उसकी सर्विस तोड़ देता तो मुझे लगता है कि मैच बदल सकता था।’’

नागल ने कहा कि उनका लक्ष्य रैंकिंग में लगातार ऊपर चढ़ना है और वह पेरिस ओलंपिक में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे हैं जहां उन्हें क्ले कोर्ट पर खेलना होगा।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं रैंकिंग में लगातार ऊपर चढ़ रहा हूं। कुछ लक्ष्य हैं जिन्हें मुझे पूरा करना है और उनमें से एक है – रैंकिंग में लगातार ऊपर चढ़ना।’’

नागल ने कहा, ‘‘अब मैं पेरिस के लिए तैयार होने के लिए क्ले कोर्ट पर वापस जा रहा हूं। मैं इसका बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं। यह मेरा दूसरा ओलंपिक होगा और मैं इसके लिए बेहद उत्साहित हूं।’’

तोक्यो ओलंपिक 160वें स्थान पर रहे नागल दूसरे दौर में डेनियल मेदवेदेव से सीधे सेट में हार गए थे।

भाषा सुधीर नमिता

नमिता