ICC Champions Trophy 2025: साउथ अफ्रीका ने अफगानिस्तान को चटाई धूल.. 107 रनों के बड़े अंतर से हासिल की चैम्पियंस ट्रॉफी में पहली जीत

इस जीत के साथ साउथ अफ्रीका ने टूर्नामेंट में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। अगले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड आमने-सामने होंगे, जो दोनों का पहला मैच होगा। वहीं, 23 फरवरी को भारत और पाकिस्तान के बीच हाई-वोल्टेज मुकाबला खेला जाएगा, जिस पर दुनियाभर के क्रिकेट फैंस की निगाहें टिकी होंगी।

ICC Champions Trophy 2025: साउथ अफ्रीका ने अफगानिस्तान को चटाई धूल.. 107 रनों के बड़े अंतर से हासिल की चैम्पियंस ट्रॉफी में पहली जीत

ICC Champions Trophy 2025 || Image- ESPN Cricinfo

Modified Date: February 21, 2025 / 10:43 pm IST
Published Date: February 21, 2025 10:41 pm IST
HIGHLIGHTS
  • साउथ अफ्रीका की धमाकेदार जीत, अफगानिस्तान को 107 रनों से हराया, रिकेल्टन का शतक
  • चैंपियंस ट्रॉफी: भारत-पाकिस्तान मुकाबले पर नजरें, साउथ अफ्रीका ने बनाई मजबूत पकड़

South Africa defeated Afghanistan by 107 runs: कराची: चैंपियंस ट्रॉफी के तीसरे मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने शानदार खेल दिखाते हुए अफगानिस्तान को 107 रनों से शिकस्त दी। कराची में खेले गए इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका ने 50 ओवरों में 316 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया। ओपनर रयान रिकेल्टन ने बेहतरीन शतक जड़ा, जबकि कप्तान टेम्बा बावुमा, रस्सी वान डेर ड्युसेन और एडेन मार्कराम ने अर्धशतक लगाकर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। अफगानिस्तान की गेंदबाजी कमजोर नजर आई, जिसमें मोहम्मद नबी ने 2 विकेट लिए, जबकि फजलहक फारुकी और अजमतुल्लाह ओमरजई को एक-एक सफलता मिली।

Read More: खेल मंत्रालय ने प्रदर्शन की समीक्षा के बाद टॉप्स कोर ग्रुप में भारी कटौती की

अफगानिस्तान की बैटिंग लाइनअप ढही

317 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की शुरुआत बेहद खराब रही। स्टार बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज जल्दी आउट हो गए, जिससे टीम दबाव में आ गई। हालांकि, रहमत शाह ने 90 रनों की संघर्षपूर्ण पारी खेली, लेकिन दूसरे छोर से उन्हें ज्यादा समर्थन नहीं मिला। पूरी टीम 44वें ओवर में महज 208 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।

 ⁠

South Africa defeated Afghanistan by 107 runs: साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। कगिसो रबाडा ने 3 विकेट झटके, जबकि लुंगी एनगिडी और विआन मल्डर को 2-2 विकेट मिले।

Read Also: राष्ट्रीय कबड्डी चैंपियनशिप में हरियाणा, रेलवे की दमदार जीत

आने वाले बड़े मुकाबले

इस जीत के साथ साउथ अफ्रीका ने टूर्नामेंट में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। अगले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड आमने-सामने होंगे, जो दोनों का पहला मैच होगा। वहीं, 23 फरवरी को भारत और पाकिस्तान के बीच हाई-वोल्टेज मुकाबला खेला जाएगा, जिस पर दुनियाभर के क्रिकेट फैंस की निगाहें टिकी होंगी।

यहां Click कर देखें पूरा स्कोरकार्ड


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown