ICC वनडे रैंकिंग में विराट और बुमराह शीर्ष पर मौजूद, जानिए अन्य खिलाड़ियों की रैकिंग

ICC वनडे रैंकिंग में विराट और बुमराह शीर्ष पर मौजूद, जानिए अन्य खिलाड़ियों की रैकिंग

  •  
  • Publish Date - October 8, 2018 / 01:58 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:45 PM IST

नई दिल्ली। ICC की ताजा रैकिंग के अनुसार भारतीय खिलाड़ियों ने शीर्ष पायदान पर स्थान बनाया है। बल्लेबाजी में 884 अंकों के साथ भारतीय कप्तान विराट कोहली और गेंदबाजी में 797 अंकों के साथ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने पहला स्थान हासिल किया है। वहीं, हिटमैन रोहित शर्मा 842 रेटिंग अंक के साथ नंबर दो पर हैं। टॉप टेन बल्लेबाजों में शिखर धवन 802 अंक के साथ पांचवें नंबर पर हैं।

गेंदबाजी में दूसरे पायदान की बात करें तो अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान ने 788 अंक लेकर ये स्थान हासिल किया है। वहीं, भारतीय गेंदबाज युजवेंद्र चहल शीर्ष 10 में शामिल होने की दहलीज पर खड़े हैं। उनकी मौजूदा रैंकिंग 11वीं है।

यह भी पढ़ें : ब्रह्मोस की जानकारी पाकिस्तान को देने के आरोप में डीआरडीओ कर्मचारी गिरफ्तार

बता दें कि श्रीलंका-इंग्लैंड के बीच पांच एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला बुधवार से शुरु होने जा रही है।  अगर इंग्लैंड ये सीरीज हार जाता है तो उस स्थिति में भारत के पास नंबर वन टीम बनने का मौका होगा। भारत टीम रैंकिंग में 122 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है। जबकि इंग्लैंड 127 अंक के साथ शीर्ष पर मौजूद है।

वेब डेस्क, IBC24