ICC Womens Cricket World Cup: आज इंदौर के स्टेडियम में भिड़ेंगी ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की महिला टीमें.. खेला जाएगा विमेंस वर्ल्डकप का दूसरा मुकाबला

महिला वनडे विश्व कप में कमजोर टीमों में गिनी जा रही पाकिस्तान और बांग्लादेश बृहस्पतिवार को यहां एक दूसरे के आमने सामने होंगी तो दोनों का इरादा आईसीसी टूर्नामेंट में प्रभावी प्रदर्शन करने का होगा।

  •  
  • Publish Date - October 1, 2025 / 02:21 PM IST,
    Updated On - October 1, 2025 / 02:22 PM IST

ICC Womens Cricket World Cup || Image- IBC24 News File Archives

HIGHLIGHTS
  • इंदौर में ऑस्ट्रेलिया vs न्यूजीलैंड मुकाबला आज
  • भारत-श्रीलंका मैच में 23000 दर्शकों का रिकॉर्ड
  • पाकिस्तान और बांग्लादेश का कोलंबो में मुकाबला

ICC Womens Cricket World Cup: इंदौर: आईसीसी महिला क्रिकेट विश्वकप का आज दूसरा मुकाबला इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की महिला टीमों के बीच होगा। दोनों ही टीमें बेहद मजबूत है और इस बार भी विश्वकप की प्रबल दावेदार है। मुकाबला भारतीय समयानुसार 3:00 बेज से शुरू होगा।

भारत-श्रीलंका के मुकाबले में बना रिकार्ड

एक अक्टूबर (भाषा) भारत और श्रीलंका के बीच महिला वनडे विश्व कप का पहला मैच देखने करीब 23000 दर्शक स्टेडियम आये जो आईसीसी के किसी महिला टूर्नामेंट में ग्रुप चरण के मैच के लिये एक रिकॉर्ड है। मंगलवार को इस मैच को देखने 22843 दर्शक मैदान पर आये। इससे पहले रिकॉर्ड भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई में पिछले साल महिला टी20 विश्व कप के मैच का था जिसमें 15935 दर्शक आये थे।

आईसीसी ने एक विज्ञप्ति में कहा ,‘‘आईसीसी महिला विश्व कप 2025 के पहले मैच में 22843 दर्शक आये जो आईसीसी महिला टूर्नामेंट के ग्रुप चरण के मैच के लिये एक रिकॉर्ड है।’’ गौरतलब है कि, भारतीय महिला क्रिकेट टीम श्रीलंका के खिलाफ 59 रन से जीत दर्ज कर टूर्नामेंट की शानदार शुरूआत की है। भारत का अगला मुकाबला पाकिस्तान के साथ है जो कि कोलंबो में खेला जाएगा। इससे से पहले उद्घाटन समारोह में असम के महान गायक दिवंगत जुबीन गर्ग को श्रृद्धांजलि दी गई।

पाक-बांग्लादेश लगाएंगे जोर

ICC Womens Cricket World Cup: महिला वनडे विश्व कप में कमजोर टीमों में गिनी जा रही पाकिस्तान और बांग्लादेश बृहस्पतिवार को यहां एक दूसरे के आमने सामने होंगी तो दोनों का इरादा आईसीसी टूर्नामेंट में प्रभावी प्रदर्शन करने का होगा। फातिमा सना की कप्तानी वाली पाकिस्तानी टीम अपने सारे मैच कोलंबो में खेलेगी जिसमें भारत के खिलाफ रविवार को होने वाला मैच भी शामिल है।

दोनों टीमों ने क्वालीफिकेशन के जरिये विश्व कप में जगह बनाई है। पाकिस्तान क्वालीफिकेशन में शीर्ष रहा था जबकि बांग्लादेश दूसरे स्थान पर था। पाकिस्तानी टीम का लक्ष्य निगार सुल्ताना की कप्तानी वाली बांग्लादेश टीम पर दबदबा बनाये रखने का होगा। पिछले विश्व कप में दोनों टीमें तालिका में सबसे नीचे रही थी और अब उन्हें अगले तीन सप्ताह में अपने से ऊंची रैंकिंग वाली टीमों को हराने के लिये कुछ खास कर दिखाना होगा। पाकिस्तानी कप्तान सना ने कहा ,‘‘ हमें फायदा है कि हम अपने सारे मैच एक ही स्थान पर एक ही तरह के हालात में खेल रहे हैं। इससे हमें फायदा मिलेगा।’’

दोनों टीमों का संभावित एकादश

पाकिस्तान : फातिमा सना (कप्तान), मुनीबा अली सिद्दीकी, आलिया रियाज, डायना बेग, ऐमन फातिमा, नशरा सुंधू, नतालिया परवेज, ओमाइमा सोहेल, रमीन शमीम, सदफ शमास, सादिया इकबाल, शावाल जुल्फिकार , सिदरा अमीन, सिदरा नवाज, सईदा आरूब शाह

बांग्लादेश : निगार सुल्तान (कप्तान ), नाहिदा अख्तर, फरजाना हक, रूबिया हैदर, शरमीन अख्तर, शोभना मुस्तारी, रितु मनी, शोरना अख्तर, फाहिमा खातून, राबिया खान, मारूफा अख्तर, फरीहा इस्लाम, शंजीद अख्तर , निशिता अख्तर, सौम्या अख्तर।

READ MORE: अमनजोत और दीप्ति के अर्धशतक के बाद भारतीय स्पिनरों की फिरकी में उलझा श्रीलंका

READ ALSO: विश्व पैरा चैंपियनशिप में तीसरा स्वर्ण जीतने के बाद सुमित का लक्ष्य भविष्य में 80 मीटर भाला फेंकना

आईसीसी महिला विश्व कप 2025 का पहला मैच कहाँ खेला गया?

पहला मैच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में भारत और श्रीलंका के बीच खेला गया।

भारत-श्रीलंका मैच में कितने दर्शक स्टेडियम आए थे?

लगभग 23,000 दर्शक, जो महिला क्रिकेट टूर्नामेंट का रिकॉर्ड है।

पाकिस्तान और बांग्लादेश का मैच कहाँ खेला जाएगा?

दोनों टीमें कोलंबो में महिला विश्व कप का मुकाबला खेलेंगी।