AFG vs PAK Live: कमजोर अफगानिस्तान के खिलाफ पाकिस्तान ने दिखाई दबंगई.. दिया 283 रनों का लक्ष्य, देखें पहली पारी की Highlights
पाकिस्तान और अफगानिस्तान दोनों ही इस विश्व कप में अब तक 4-4 मैच खेल चुके हैं। पाकिस्तान के 4 अंक हैं, जबकि अफगानिस्तान के 2 अंक हैं।
ICC Worldcup AFG vs PAK Live
चेन्नई: विश्व कप का 22वां मुकाबला पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच चेन्नई में जारी है। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। पाकिस्तान ने 50 ओवर में 7 विकेट पर 282 रन बनाए। पाकिस्तान की ओर से अब्दुल्ला शफीक और बाबर आजम ने अर्धशतकीय पारियां खेलीं। शादाब खान और इफ्तिखार अहमद ने तेज पारियां खेलीं। इफ्तिखार 27 गेंद में 40 रन (2 चौके और 4 छक्के) बनाकर पवेलियन लौटे। शादाब खान 38 गेंद में 40 रन (एक चौका, एक छक्का) बनाकर आउट हुए। इससे पहले बाबर आजम ने अपनी प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया। मोहम्मद नवाज को बुखार है। उनकी जगह शादाब खान आखिरी एकादश का हिस्सा हैं। अफगानिस्तान ने भी अपनी प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया है। फजलहक फारुकी की जगह नूर अहमद को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है।
पाकिस्तान और अफगानिस्तान दोनों ही इस विश्व कप में अब तक 4-4 मैच खेल चुके हैं। पाकिस्तान के 4 अंक हैं, जबकि अफगानिस्तान के 2 अंक हैं। पाकिस्तान पॉइंट्स टेबल में पांचवें नंबर पर है, जबकि अफगानिस्तान सबसे निचली पायदान पर।

Babar and Shafique set platform 🫡
Iftikhar and Shadab go big 💥
Noor Ahmad leads spin assault 🔄Pakistan set Afghanistan a target of 283 in Chennai 👇#CWC23 #AFGvPAKhttps://t.co/50ds9y7VZx
— ICC Cricket World Cup (@cricketworldcup) October 23, 2023

Facebook



