आईलीग के एक महीने स्थगित होने की संभावना, दिसंबर में शुरू होगी: सीईओ

आईलीग के एक महीने स्थगित होने की संभावना, दिसंबर में शुरू होगी: सीईओ

  •  
  • Publish Date - October 6, 2020 / 01:12 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:59 PM IST

नयी दिल्ली, छह अक्टूबर (भाषा) आईलीग के सीईओ सुनंदो धर ने मंगलवार को कहा कि इस फुटबॉल लीग के आगामी सत्र को नवंबर में शुरू करने की जगह एक महीने के लिए स्थगित किए जाने की संभावना है क्योंकि कोविड-19 महामारी के कारण क्लबों को सत्र पूर्व तैयारी शुरू करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

आईलीग के नवंबर के दूसरे हाफ में शुरू करने की योजना थी लेकिन अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने औपचारिक रूप से इसकी घोषणा नहीं की। महामारी को देखते हुए इस लीग का आयोजन पश्चिम बंगाल में कुछ स्थलों पर किया जाएगा और इस बार मुकाबले अपने और विरोधी के मैदान के आधार पर नहीं होंगे।

धर ने कहा, ‘‘हमारी कुछ दिन पहले आईलीग के क्लबों के मालिकों से बैठक हुई। उनमें से अधिकतर ने कहा कि देश के कुछ हिस्सों में अब भी स्थिति अच्छी नहीं है और इसलिए सत्र पूर्व तैयारी शुरू करना असंभव है। विदेशी खिलाड़ियों का यहां पहुंचना भी समस्या है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए वे चाहते हैं कि लीग की शुरुआत नवंबर के अंत से दिसंबर के अंत तक टाल दी जाए और लीग का अंत फरवरी अंत की जगह मार्च के अंत में हो।’’

घर ने कहा कि वे कोई भी फैसला करने से पहले बंगाल संघ (आईएफए) और राज्य सरकार के साथ इस मुद्दे पर चर्चा करेंगे।

आईलीग में 11 टीमें तीन महीने से अधिक समय तक खिताब के लिए चुनौती पेश करेंगी।

घर ने कहा कि एआईएफएफ को उम्मीद है कि गुरुवार से कोलकाता में शुरू हुए क्वालीफाइंग टूर्नामेंट से उन्हें जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में रहने के बारे में सीखने को मिलेगा।

क्वालीफाइंग टूर्नामेंट के लिए जैविक रूप से सुरक्षित माहौल के सुरक्षा नियमों के संदर्भ में धर ने कहा, ‘‘जैविक रूप से सुरक्षित होटल में उन्हीं खिलाड़ियों और अधिकारियों को प्रवेश की अनुमति दी जाएगी जिनका आरटी-पीसीआर परीक्षण दो बार नेगेटिव आएगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘चार दिन तक वे होटल के अंदर रहेंगे। चौथे दिन उनका परीक्षण होगा और जिनका नतीजा नेगेटिव आएगा उन्हें जिम और अभ्यास और फिर मैच में हिस्सा लेने की स्वीकृति होगी। इसके बाद प्रत्येक पांचवें दिन परीक्षण होंगे।’’

धर ने कहा कि इस सत्र में युवा लीग का आयोजन नहीं होगा क्योंकि देशभर में इतनी सारी टीमों के लिए जैविक रूप से सुरक्षित माहौल तैयार करना असंभव होगा।

धर ने साथ ही कहा कि एआईएफएफ जनवरी-फरवरी 2021 में इंडियन वुमेंस लीग का आयोजन नहीं कर पाएगा लेकिन उसे मई में इसके आयोजन की उम्मीद है।

शिलांग में होने वाली पहली फुटसाल लीग अब अगले साल मई-जून में होगी।

भाषा सुधीर पंत

पंत