IND vs AUS 1st ODI/Image Source: IBC24
IND vs AUS 1st ODI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की रोमांचक वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 19 अक्टूबर, रविवार को पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले में भारतीय टीम को एक नए अध्याय की शुरुआत करने का मौका मिलेगा क्योंकि युवा बल्लेबाज शुभमन गिल पहली बार वनडे टीम की कप्तानी संभालेंगे। दूसरी ओर मेजबान ऑस्ट्रेलिया की कमान अनुभवी मिचेल मार्श के हाथों में होगी। मैच भारतीय समयानुसार सुबह 9 बजे से शुरू होगा।
India-Australia have always produced some great contests. We are here and it is time to renew our white-ball rivalry.#AUSvIND #TeamIndia pic.twitter.com/bq1jcBbJZH
— BCCI (@BCCI) October 17, 2025
इस मुकाबले की खास बात यह है कि भारत के दो दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा लंबे 224 दिनों के बाद फिर से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं। दोनों ने इस साल मार्च में आखिरी बार आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी में खेलते हुए भारत को खिताबी जीत दिलाई थी। तब से लेकर अब तक ये दोनों खिलाड़ी टीम से दूर थे लेकिन बिना किसी चोट के लंबे समय तक टीम से बाहर रहना अपने आप में चर्चा का विषय है।
𝙍𝙚𝙖𝙙𝙮. 𝙎𝙚𝙩. 𝙍𝙚𝙡𝙤𝙖𝙙𝙚𝙙 🔃#TeamIndia Captain Shubman Gill and Australian skipper Mitchell Marsh meet ahead of the 1️⃣st ODI 🏆#AUSvIND | @ShubmanGill pic.twitter.com/MBPaB2iL0R
— BCCI (@BCCI) October 18, 2025
IND vs AUS 1st ODI: विराट कोहली और रोहित शर्मा ने टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है, इसलिए अब उनका पूरा ध्यान वनडे क्रिकेट पर ही केंद्रित रहेगा। खास बात यह है कि रोहित शर्मा को वनडे कप्तानी से हटाकर टीम में स्पेशलिस्ट बल्लेबाज के तौर पर शामिल किया गया है। इससे उनकी भूमिका और भी महत्वपूर्ण हो जाएगी।
The first-ever Ranji Trophy match, featuring Vidarbha and Nagaland at BCCI Centre of Excellence 🤩
A landmark moment as the CoE continues to contribute to Indian cricket’s domestic ecosystem by providing world-class facilities for competition and development 👏 👏 #RanjiTrophy pic.twitter.com/efRqm0jK4v
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) October 18, 2025
यह भी पढ़ें