Ind vs Aus Test 3rd Day: कंगारुओं पर टूटा बुमराह का कहर.. भारत ने दिया 534 रनों का लक्ष्य, महज 12 रन पर झटके 3 विकेट, देखें Highlight

Ind vs Aus Test match 3rd Day full video पर्थ टेस्ट की पहली पारी में बिना खाता खोले आउट होने वाले यशस्वी जायसवाल ने दूसरी पारी में धैर्यपूर्ण बल्लेबाजी करते हुए 205 गेंद में अपना सैकड़ा पूरा किया। यशस्वी ने इस शतक के साथ ही इतिहास भी रच दिया।

Ind vs Aus Test 3rd Day: कंगारुओं पर टूटा बुमराह का कहर.. भारत ने दिया 534 रनों का लक्ष्य, महज 12 रन पर झटके 3 विकेट, देखें Highlight

Ind vs Aus Test match 3rd Day full video

Modified Date: November 24, 2024 / 03:40 pm IST
Published Date: November 24, 2024 3:40 pm IST

Ind vs Aus Test match 3rd Day full video: पर्थ। पहले टेस्ट मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को घुटनों पर ला दिया है। तीसरे दिन यशस्वी और कोहली के शानदार शतक की बदौलत भारत ने मेजबानों के सामने 534 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य रखा। वही दिन के आखिर में बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने महज 12 रनों पर ही अपने तीन महत्वपूर्ण विकेट गंवा दिए है। इस मुकाबले में दो दिनों का खेल बाकि है ऐसे में ऑस्ट्रेलिया की इस मैच में हर लगभग तय हो चुकी है।

Read More: कपिल ने आगे बढ़कर टीम की अगुआई करने के लिए बुमराह की सराहना की

Border-Gavaskar Trophy news and updates

17 महीने बाद शतक

Ind vs Aus Test match 3rd Day full video: पहली इनिंग में सस्ते में आउट होने वाले विराट कोहली मैच की दूसरी पारी में पहली गेंद से लय में दिखे। विराट ने टेस्ट के तीसरे दिन आखिरी सेशन में अपना शतक पूरा किया। काफी समय बाद विराट कोहली अपने चिर परिचित अंदाज में नजर आए। उन्होंने …. गेंदों पर अपना 30वां शतक पूरा किया। शतक तक पहुंचने में विराट ने 7 चौके और 2 छक्के मारे। विराट टेस्ट में 30 शतक तक पहुंचने वाले भारत के चौथे बल्लेबाज बन गए हैं। उससे पहले सुनील गावस्कर, सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ भारत की तरफ से 30 या उससे ज्यादा शतक मार चुके हैं। महान सर डॉन ब्रैडमैन के टेस्ट में 29 शतक हैं।

 ⁠

Read Also: दो भारतीयों के बीच विश्व खिताब के लिए मुकाबले से हैरानी नहीं होगी: स्विडलर

यशस्वी ने रचा इतिहास

Ind vs Aus Test match 3rd Day full video: पर्थ टेस्ट की पहली पारी में बिना खाता खोले आउट होने वाले यशस्वी जायसवाल ने दूसरी पारी में धैर्यपूर्ण बल्लेबाजी करते हुए 205 गेंद में अपना सैकड़ा पूरा किया। यशस्वी ने इस शतक के साथ ही इतिहास भी रच दिया। दरअसल, यशस्वी ऑस्ट्रेलिया में अपने पहले टेस्ट में शतक लगाने वाले तीसरे भारतीय बने हैं। यशस्वी से पहले एमएल जयसिम्हा (1968) और सुनील गावस्कर (1977) ने यह कारनामा किया है। इसके अलावा यशस्वी जायसवाल ऑस्ट्रेलिया में 2001 के बाद छक्के के साथ सेंचुरी पूरी करने वाले तीसरे विदेशी खिलाड़ी बने हैं। उनसे पहले क्रिस गेल ने 2009 में और राहुल द्रविड़ ने 2003 में छक्के के साथ शतक पूरा किया था।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown