before Ind vs Aus Test Series All-rounder ruled out

India vs Australia Test Series: टेस्ट मैच से पहले टीम को लगा बड़ा झटका, बाहर हुआ ये ऑलराउंडर खिलाड़ी

India vs Australia Test Series: टेस्ट मैच से पहले टीम को लगा बड़ा झटका, बाहर हुआ ये ऑलराउंडर खिलाड़ी

Edited By :   Modified Date:  February 8, 2023 / 07:41 AM IST, Published Date : February 8, 2023/7:41 am IST

नई दिल्ली। India vs Australia Test Series : इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के होने वाले टेस्ट सीरीज से पहले एक बड़ी खबर सामने आई है। भारतीय टीम के खिलाफ नागपुर टेस्ट से पहले कंगारू टीम को दूसरा बड़ा झटका लगा है। ऑस्ट्रेलिया के टीम स्टार तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन का सीरीज के पहले टेस्ट में नहीं खेलेंगे। इस बात की जानकारी ऑस्ट्रेलियाई पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ ने दी।

दरअसल, ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान स्मिथ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया है कि ग्रीन ने नेट्स में बैटिंग की प्रैक्टिस नहीं की है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि ग्रीन का नागपुर टेस्ट में खेलना बेहद मुश्किल लग रहा है। बता दें की इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच 9 फरवरी से नागपुर में खेला जाएगा।

Read More : सैकड़ों आंदोलकारियों ने पुलिस पर किया पथराव, 6 पुलिसकर्मी घायल, कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त

कप्तान स्टीव ने कही ये बात

टीम के स्टार गेंदबाज ग्रीन को लेकर कप्तान स्टीव स्मिथ ने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि वह खेल पाएगा। उन्होंने नेट्स में गेंदबाजों का सामना भी नहीं किया। ऐसे में इस बात को मैं कह सकता हूं कि वह नहीं खेल पाएगा, लेकिन कौन जानता है। मैं पूरी तरह से सुनिश्चित नहीं हूं। हम लास्ट टाइम तक उसके फिट होने का इंतजार करेंगे। फिलहाल मेरा मानना है कि उनके खेलने की संभावना नहीं है।’

India vs Australia Test Series : टेस्ट सीरीज का शेड्यूल

  1. पहला टेस्ट – 9 फरवरी से 13 फरवरी (नागपुर)
  2. दूसरा टेस्ट – 17 से 21 फरवरी (दिल्ली)
  3. तीसरा टेस्ट – 1 से 5 मार्च (धर्मशाला)
  4. चौथा टेस्ट – 9 से 13 मार्च (अहमदाबाद)
  5. पहला वनडे – 17 मार्च (मुंबई)
  6. दूसरा वनडे – 19 मार्च (विशाखापत्तनम)
  7. तीसरा वनडे – 22 मार्च (चेन्नई)
  8. टेस्ट सीरीज के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11

Read More : बड़ा हादसा: बस खाई में गिरने से 30 लोगों की ददर्नाक मौत, राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने जताया शोक

भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शुभमन गिल, पुजारा, विराट कोहली, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर. अश्विन, अक्षर पटेल , कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मो. शमी, मो. सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, सूर्यकुमार यादव।

ऑस्ट्रेलियाई टीम

India vs Australia Test Series : पैट कमिंस (कप्तान), एश्टन एगर, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, कैमरून ग्रीन, पीटर हैंडस्कोम्ब, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, लान्स मॉरिस, टॉड मर्फी, मैथ्यू रेनशॉ, स्टीव स्मिथ (उपकप्तान), मिचेल स्टार्क, मिचेल स्वेप्सन और डेविड वॉर्नर।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें