बड़ा हादसा: बस खाई में गिरने से 30 लोगों की ददर्नाक मौत, राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने जताया शोक

बड़ा हादसा: बस खाई में गिरने से 30 लोगों की ददर्नाक मौत, राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने जताया शोक

  •  
  • Publish Date - February 8, 2023 / 06:27 AM IST,
    Updated On - February 8, 2023 / 06:41 AM IST

1 killed and 5 seriously injured after two bikes collided

पेशावर : 30 people died in road accident : उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के पेशावर में मंगलवार को कार से टक्कर के बाद एक बस गहरी खाई में गिर गयी। पुलिस ने बताया कि दुर्घटना में कम से कम 30 लोग मारे गए हैं। दुर्घटना गिलगित बाल्टिस्तान इलाके के दिआमीर क्षेत्र में शतियाल चौक के पास हुई। पुलिस ने बताया कि गिलगिट से रावलपिंडी जा रही एक तेज रफ्तार बस की चौक के पास कार से टक्कर हो गयी और दोनों वाहन गहरी खाई में गिर गए।

Read More : तुर्की और सीरिया में लगातार चार बार आया भूकंप, 7,200 से अधिक लोगों की मौत, भयानक मंजर देखकर कांप उठेगी रूह

30 people died in road accident : उन्होंने बताया कि बचावकर्मियों को अंधेरे के कारण राहत एवं बचाव कार्य में दिक्कत आ रही है। प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने दुर्घटना में लोगों की मौत पर शोक जताया है। सरकारी ‘रेडियो पाकिस्तान’ के अनुसार, प्रधानमंत्री शरीफ ने पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना जतायी है और मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की है। उन्होंने अधिकारियों को घायल का उचित इलाज सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने भी दुर्घटना में लोगों की मौत पर शोक जताया है।

Read More : एक और कंझावाला केस! यमुना एक्सप्रेस वे पर शव को 12 किलोमीटर तक घसीटती रही कार…

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें