Publish Date - February 9, 2025 / 07:32 AM IST,
Updated On - February 9, 2025 / 07:38 AM IST
Ind vs Eng 2nd ODI Live: Image Source- ICCI X
HIGHLIGHTS
भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा वनडे आज,
भारतीय टीम कटक में 18 साल से नहीं हारी
सीरीज जीतने उतरेगी रोहित की सेना
कटक: Ind vs Eng 2nd ODI Live : भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला आज दोपहर 1:30 बजे से कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला जाएगा। नागपुर में पहला वनडे 4 विकेट से जीतने के बाद टीम इंडिया 1-0 से आगे है। अगर भारत कटक में यह मैच जीत लेता है, तो सीरीज पर कब्जा जमा लेगा। वहीं, इंग्लैंड की टीम हर हाल में यह मुकाबला जीतकर सीरीज में बने रहना चाहेगी। ऐसे में यह मुकाबला बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है।
Ind vs Eng 2nd ODI Live : पहले वनडे में विराट कोहली की गैरमौजूदगी में श्रेयस अय्यर को मौका दिया गया था और उन्होंने 36 गेंदों में 59 रनों की शानदार पारी खेली थी। ऐसे में अब टीम मैनेजमेंट के सामने सबसे बड़ी चुनौती होगी कि प्लेइंग इलेवन में किसे शामिल किया जाए। क्या श्रेयस अय्यर अपनी जगह बरकरार रखेंगे या फिर सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को मौका मिलेगा? बाराबती स्टेडियम की पिच पर तेज गेंदबाजों को ज्यादा मदद मिलने की संभावना कम है। यह विकेट आमतौर पर धीमी रहती है, जिससे स्पिन गेंदबाजों को काफी फायदा मिल सकता है। दूसरी पारी में ओस की भूमिका अहम होगी, जिससे गेंदबाजों को पकड़ बनाने में मुश्किल हो सकती है। इसी वजह से टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करने का फैसला ले सकती है, ताकि बाद में ओस की चुनौती से बचा जा सके। बाराबती स्टेडियम की पिच को देखते हुए टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करने का फैसला कर सकती है। दूसरी पारी में ओस गेंदबाजों के लिए मुश्किलें बढ़ा सकती है, जिससे लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम को फायदा होगा।
Ind vs Eng 2nd ODI Live : इंग्लैंड की टीम टी20 सीरीज 1-4 से गंवा चुकी है और अब वह वनडे सीरीज में वापसी करने के इरादे से उतरेगी। जोस बटलर की कप्तानी में इंग्लिश टीम पूरी ताकत लगाएगी ताकि सीरीज उनके हाथ से न फिसले।
कब और कहां देखें भारत बनाम इंग्लैंड दूसरा वनडे लाइव?
मैच का दिन: 9 फरवरी 2025
समय: दोपहर 1:30 बजे (भारतीय समयानुसार)
वेन्यू: बाराबती स्टेडियम, कटक
लाइव स्ट्रीमिंग: स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज़्नी+ हॉटस्टार ऐप
"भारत बनाम इंग्लैंड दूसरा वनडे" किस चैनल पर लाइव आएगा?
भारत बनाम इंग्लैंड दूसरा वनडे स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव प्रसारित किया जाएगा।
"Ind vs Eng 2nd ODI" की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख सकते हैं?
डिज़्नी+ हॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग उपलब्ध होगी।
कटक के बाराबती स्टेडियम की पिच कैसी होगी?
यहां की पिच धीमी रहने की संभावना है और स्पिन गेंदबाजों को ज्यादा मदद मिल सकती है।
भारत-इंग्लैंड के बीच वनडे हेड-टू-हेड रिकॉर्ड क्या है?
भारत ने 59 और इंग्लैंड ने 44 वनडे जीते हैं, जबकि 2 मुकाबले टाई और 3 बेनतीजा रहे हैं।
"Ind vs Eng 2nd ODI" में टॉस का क्या महत्व होगा?
ओस के प्रभाव को देखते हुए टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना पसंद कर सकती है। अब देखना होगा कि भारत इस मैच को जीतकर सीरीज अपने नाम करता है या फिर इंग्लैंड वापसी कर पाता है। सभी को इस हाई-वोल्टेज मुकाबले का बेसब्री से इंतजार है!