IND vs ENG T20 WC semi-final
नई दिल्ली : IND vs ENG T20 WC semi-final: टी20 वर्ल्ड कप 2022 का दुसरा सेमीफाइनल मैच इंडिया और इंग्लैंड के बीच आज खेला जाएगा। दोनों ही टीमें फ़ाइनल में जगह बनाने के इरादे से एडिलेड के मैदान पर उतरेगी। एडिलेड के इस मैदान में भारत का रिकॉर्ड बेहद ही शानदार है। टीम इंडिया ने एडिलेड में अब तक दो टी20 मैच खेले हैं और दोनों में जीत हासिल की है।
IND vs ENG T20 WC semi-final: वहीं अगर बात करें वर्ल्ड कप की तो भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में भी शानदार ले में दिख रही है। भारत ने पांच मैच खेले हैं और चार में जीत हासिल की है, जबकि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उसे हार का सामना करना पड़ा था। वहीं, इंग्लैंड की टीम ने चार मैच खेले हैं और तीन में जीत हासिल की। वहीं, आयरलैंड ने इस टीम को मात दी थी। इंग्लैंड की इस हार में बारिश का अहम योगदान था। हालांकि, भारत और इंग्लैंड के मैच में बारिश की संभावना बेहद कम है।
IND vs ENG T20 WC semi-final: भारत और इंग्लैंड के बीच मैच के दौरान बारिश होने की संभावना बेहद कम है। ऑस्ट्रेलिया के मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को एडिलेड में बारिश होने की संभावना 40 फीसदी है, लेकिन यह बारिश सुबह होगी, जबकि मैच स्थानीय समय अनुसार शाम 6:30 बजे शुरू होगा। मैच के दौरान बारिश की कोई संभावना नहीं है। हवा की गति भी सामान्य रहेगी। ऐसे में गुरुवार को पूरा मैच होने की संभावना है।
IND vs ENG T20 WC semi-final: बता दें कि, अगर आज का मुकाबला बारिश के चलते तय समय पर नहीं हो पाता है तो इस मुकाबले के लिए रिजर्व डे भी रखा गया है और अगले दिन मैच खेला जा सकेगा। ऐसे में मुकाबले का नतीजा आना तय है। अगर, बारिश की वजह से दोनों दिन का खेल धुल जाता है तो टीम इंडिया फाइनल में पहुंच जाएगी, क्योंकि ग्रुप स्टेज में भारत ने इंग्लैंड से बेहतर प्रदर्शन किया है।
IND vs ENG T20 WC semi-final: खबरों के अनुसार भारत और इंग्लैंड का मैच उस पिच पर होगा, जिसे इसी टूर्नामेंट में पहले भी मैच के लिए इस्तेमाल किया जा चुका है। पुरानी पिच पर मैच होने से स्पिन गेंदबाजों को मदद मिलेगी और भारत के रविचंद्रन अश्विन इस मैच में तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं। इंग्लैंड की टीम में तीन बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं और अश्विन का रिकॉर्ड भी बाएं हाथ के बल्लेबाजों के खिलाफ शानदार है। इसके अलावा इस पिच में धीमी गेंदों पर बल्लेबाज आउट हो सकते हैं। इस मैदान में आखिरी टी20 मैच पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच हुआ था और पाकिस्तान ने यह मुकाबला पांच विकेट से जीता था। मैच में कुल 13 विकेट गिरे थे और स्पिन गेंदबाजों ने इनमें से पांच विकेट लिए थे।
IND vs ENG T20 WC semi-final: एडिलेड के मैदान पर कुल 11 टी20 मैच हुए हैं और पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने सात मुकाबले जीते हैं। वहीं, चार मैच लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने जीते हैं। इस मैदान में 2019 में ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका के खिलाफ 233 रन बना दिए थे। डेविड वॉर्नर ने इस मैच में शतक लगाया था। यह इस मैदान पर सबसे बड़ा स्कोर है।
हालांकि, सफलतापूर्वक लक्ष्य का पीछा करते हुए यहां सबसे बड़ा स्कोर 158 रन है। इंग्लैंड ने 2011 में यह स्कोर बनाया था और नौ विकेट खोने के बाद मैच जीता था। ऐसे में अगर भारतीय टीम 160 रन से ज्यादा का स्कोर बनाती है तो मैच जीतने की संभावना बहुत ज्यादा होगा। हालांकि, यहां पहली पारी का औसत स्कोर 178 रन है।