IND vs NZ 2022 1st T20 Match Weather report
नई दिल्ली। IND vs NZ 2022 1st T20 Match Weather report : टीम इंडिया नए वेलिंगटन पहुंच गई है। 18 नवंबर को टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच पहला मैच होना है। मैच शुरू होने से पहले भारतीय फैंस के एक बुरी खबर सामने आ रही है। लेकिन उससे पहले बता दूं कि टीम इंडिया की कमान हार्दिक पांड्या के हाथों में है। वहीं, कीवी टीम के कप्तान केन विलियमसन हैं। टीम इंडिया से रोहित शर्मा, केएल राहुल और विराट कोहली जैसे दिग्गज प्लेयर्स को आराम दिया गया है। ऐसे में ये सीरीज युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए उपयोगी मानी जा रही है। टी20 वर्ल्ड कप 2022 की हार को भुलाकर टीम इंडिया एक नई शुरुआत करना चाहेगी, लेकिन इससे पहले ही इस मैच पर संकट के बादल मंडराते हुए दिखाई दे रहे हैं।
IND vs NZ 2022 1st T20 Match Weather report : भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टी20 मैच वेलिंगटन में खेला जाना है, लेकिन इससे पहले ही क्रिकेट फैंस के लिए बुरी खबर सामने आई है। मौसम विभाग के अनुसार वेलिंगटन में शुक्रवार के दिन भारी बारिश की उम्मीद है। सुबह के समय 98 प्रतिशत बारिश की संभावना है जो शाम तक घटकर 60 प्रतिशत तक होगी। इसी वजह से भारत और न्यूजीलैंड के बीच मैच पर संकट के बादल मंडराते हुए दिखाई दे रहे हैं।
IND vs NZ 2022 1st T20 Match Weather report : टी20 वर्ल्ड कप 2022 में टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद रोहित शर्मा की कप्तानी की भी आलोचना हो रही है। वहीं, हार्दिक पांड्या को परमानेंट टी20 कैप्टन बनाए जाने की मांग चल रही है। न्यूजीलैंड दौरा हार्दिक पांड्या के लिए किसी अग्निपरीक्षा से कम नहीं है।
IND vs NZ 2022 1st T20 Match Weather report : इस बीच वीवीएस लक्ष्मण ने कहा है कि टी20 सीरीज में युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव को प्लेइंग-XI में शामिल किया जा सकता है। उन्होंने कहा, भारत का लक्ष्य बीच के ओवरों में विकेट लेना है। ऐसे में चहल और कुलदीप को मौका दिया जा सकता है। चहल को टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया में शामिल किया गया था लेकिन एक मैच में भी उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला।
न्यूजीलैंड: केन विलियमसन (कप्तान), फिन एलन, माइकल ब्रेसवेल, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, डेरिल मिचेल, एडम मिल्ने, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, ब्लेयर टिकनर।
भारत: हार्दिक पांड्या (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक।