IND vs NZ 2nd ODI : 15 रन पर पवेलियन लौटी न्यूजीलैंड की आधी टीम, शमी ने दिखाया अपनी गेंदबाजी का कहर, 2 विकेट लेकर आशीष नेहरा का तोड़ा रिकॉर्ड

IND vs NZ 2nd ODI : Shami broke the record of Ashish Nehra: शमी ने 2 विकेट लेकर आशीष नेहरा का रिकॉर्ड तोड़ दिया।

  •  
  • Publish Date - January 21, 2023 / 02:53 PM IST,
    Updated On - January 21, 2023 / 02:53 PM IST

IND vs NZ 2nd ODI : Shami broke the record of Ashish Nehra

IND vs NZ 2nd ODI : रायपुर। टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा वनडे मैच छग की राजधानी रायपुर में खेला जा रहा है। टीम इंडिया के गेंदबाजों ने अपना कहर बरपाना शुरू भी कर दिया है। शमी ने शुरूआत में ही दो विकेट अपने नाम कर लिए। तो वहीं शार्दुल, हार्दिक, और सिराज का एक एक विकेट मिला। 15 रन पर ही न्यूजीलैंड की आधी टीम पवेलियम लौट गई। मो.शमी की गेंदबाजी की रफ्तार के सामने न्यूजीलैंड के प्लेयर बेवस नजर आए। तो वहीं शमी ने 2 विकेट लेकर आशीष नेहरा का रिकॉर्ड तोड़ दिया।

read more ; Bigg Boss 16 : बिग बॉस का पारा हुआ हाई, इस कंटेस्टेंट की जमकर लगाई क्लास, जानिए क्या है इसके पीछे की वजह 

IND vs NZ 2nd ODI : वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने के मामले में मोहम्मद शमी दुनिया के 73वें गेंदबाज हैं। उन्होंने अब तक 86 मैचों में 156 विकेट चटकाए हैं। शमी ने दो विकेट चटका के आशीष नेहरा को रिकॉर्ड तोड दिया है। नेहरा ने अपने वनडे करियर के 120 मैचों में 157 विकेट लिए थे। वहीं अगर अब शमी दो विकेट और लेते है तो नेहरा के साथ इंग्लैंड के क्रिस वोक्स, भारतीय दिग्गज मनोज प्रभाकर, विंडीज के गेंदबाज मेल्कम मार्शल, पाकिस्तान के शोएब मलिक और न्यूजीलैंड के रिचर्ड हेडली को पछाड़ देंगे। वोक्स, प्रभाकर और मार्शल ने 157, जबकि मलिक और हेडली ने 158 विकेट लिए हैं।

read more ; पंडित धीरेंद्र शास्त्री के दिव्य दरबार में हुआ चमत्कार! मुस्लिम महिला ने अपनाया हिंदू धर्म, तो इतने लोगों ने की घर वापसी

 

मुथैया मुरलीधरन के नाम दर्ज है यह शानदार रिकॉर्ड

IND vs NZ 2nd ODI : वैसे वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने का रिकॉर्ड श्रीलंकाई दिग्गज मुथैया मुरलीधरन के नाम दर्ज है। उन्होंने 350 मैचों में 534 विकेट चटकाए थे। जबकि दूसरे स्थान पर पाकिस्तान के दिग्गज वसीम अकरम का नाम दर्ज है। अकरम के नाम 356 मैचों में 502 विकेट हैं। पांच सौ से ज्यादा विकेट चटकाने वाले सिर्फ ये गेंदबाज ही शीर्ष पर हैं। जबकि भारतीय गेंदबाजों में अनिल कुंबले शीर्ष पर हैं, उन्होंने 271 वनडे में 337 विकेट निकाले थे।

 

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें