IND vs NZ Live Score: New Zealand scored 337 runs/BBCI
इंदौर: IND vs NZ Live Score: भारत और न्यूजीलैंड के बीच रविवार को इंदौर में खेले गए तीसरे और अंतिम एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में न्यूजीलैंड ने बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 337 रन बनाए। न्यूजीलैंड की पारी में डेरिल मिचेल ने 137 और ग्लेन फिलिप्स ने 106 रन की शानदार पारियों के साथ चौथे विकेट के लिए 219 रन की शतकीय साझेदारी निभाई। इससे टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाने में मदद मिली।
IND vs NZ Live Score: पहले दो ओवर में न्यूजीलैंड ने 5 रन पर दो विकेट गंवा दिए थे। हेनरी निकोल्स अर्शदीप की गेंद पर बोल्ड हुए, जबकि डेवोन कॉनवे हर्षित राणा की गेंद पर रोहित शर्मा के हाथों कैच आउट हुए। इसके बाद विल यंग भी 30 रन बनाकर हर्षित राणा की गेंद पर आउट हुए। फिर डेरिल मिचेल और ग्लेन फिलिप्स ने शतकीय साझेदारी निभाकर टीम का स्कोर 337 तक पहुंचाया।
न्यूजीलैंड की मजबूत बल्लेबाजी के सामने भारत के लिए अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा ने तीन-तीन विकेट लिए, जबकि मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव को एक-एक सफलता मिली।
Innings Break!
New Zealand post a formidable total of 337/8 in the series decider.#TeamIndia chase coming up shortly. Stay tuned!
Scorecard – https://t.co/Zm5KbOqvpl #TeamIndia #INDvNZ #3rdODI @IDFCfirstbank pic.twitter.com/bz6Zdlcqsw
— BCCI (@BCCI) January 18, 2026