Ind vs NZ T20 Match Raipur/Image Sourec: BCCI
रायपुर: Ind vs NZ T20 Match Raipur: रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। भारतीय कप्तान ने न्यूजीलैंड को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया।
Ind vs NZ T20 Match Raipur: इस मुकाबले के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में दो बड़े बदलाव किए गए हैं। ऑलराउंडर अक्षर पटेल की जगह कुलदीप यादव को शामिल किया गया है, जबकि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की जगह हर्षित राणा को मौका मिला है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच यह टी20 सीरीज बेहद अहम मानी जा रही है, खासकर टी20 वर्ल्ड कप 2026 को ध्यान में रखते हुए। सीरीज में टीम इंडिया फिलहाल 1-0 से आगे है। भारत ने पहला टी20 मुकाबला 41 रन से जीतकर शानदार शुरुआत की थी।
Ind vs NZ T20 Match Raipur: रायपुर का यह मैदान टीम इंडिया के लिए शुभ रहा है। भारतीय टीम ने यहां अब तक सिर्फ एक टी20 मुकाबला खेला है, जिसमें उसने साल 2023 में ऑस्ट्रेलिया को हराया था। ऐसे में टीम इंडिया इस जीत की लय को बरकरार रखने के इरादे से मैदान में उतरी है, जबकि न्यूजीलैंड की टीम सीरीज में वापसी करने के लिए पूरी ताकत झोंकने उतरी है।
अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह और वरुण चक्रवर्ती।