IND vs SA 2nd ODI Raipur: रायपुर में मैदान में घुसा विराट का जबरा फैन, कोहली के पास पहुंचकर करने लगा ये काम, फिर सिक्योरिटी ले गई कंधों पर, देखें वीडियो

IND vs SA 2nd ODI Raipur: रायपुर में मैदान में घुसा विराट का जबरा फैन, कोहली के पास पहुंचकर करने लगा ये काम, फिर सिक्योरिटी ले गई कंधों पर, देखें वीडियो

  •  
  • Publish Date - December 3, 2025 / 10:03 PM IST,
    Updated On - December 4, 2025 / 12:04 PM IST

IND vs SA 2nd ODI Raipur/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • मैदान में घुसा विराट का जबरा फैन
  • सिक्योरिटी ने कंधों पर लौटाया
  • उसकी खुशी देख दिल पिघल जाएगा

रायपुर: IND vs SA 2nd ODI Raipur: छत्तीसगढ़ की रहषनी रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे दूसरे वनडे के दौरान सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए। मैच के ड्रिंक्स ब्रेक के वक्त एक उत्साही प्रशंसक सुरक्षा घेरे को तोड़ते हुए सीधे मैदान में घुस आया और स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली के करीब पहुँच गया। फैन ने कोहली के पास आकर उनके पैर भी छुए।

विराट फैन की दीवानगी चरम पर (Virat Kohli security breach)

IND vs SA 2nd ODI Raipur: घटना के चलते कुछ क्षणों के लिए मैदान में अफरातफरी का माहौल बन गया। खिलाड़ी, दर्शक और सुरक्षाकर्मी सभी चकित रह गए। हालांकि, सुरक्षा कर्मचारियों ने तुरंत फैन को काबू में कर मैदान से बाहर ले जाकर स्थिति को नियंत्रित किया। यह घटना इसलिए और चिंताजनक है क्योंकि ऐसा मामला पहले भी सामने आ चुका है। रांची में खेले गए पहले वनडे में भी एक प्रशंसक सुरक्षा घेरा पार करके विराट कोहली तक पहुंच गया था।

मैदान में घुसा, कंधों पर निकला (Raipur ODI incident)

IND vs SA 2nd ODI Raipur: मैच की बात करें तो विराट कोहली ने अपने शानदार फॉर्म को जारी रखते हुए रायपुर वनडे में 90 गेंदों पर शानदार शतक जड़ा। यह उनके वनडे करियर का 53वां और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का एक और बेहतरीन शतक रहा। इससे पहले रांची वनडे में भी कोहली ने 135 रनों की तूफ़ानी पारी खेलकर अपने करियर का 52वां वनडे और 83वां अंतरराष्ट्रीय शतक पूरा किया था।

यह भी पढ़ें

“Virat Kohli Security Breach रायपुर वनडे में क्या हुआ?”

रायपुर में भारत–दक्षिण अफ्रीका दूसरे वनडे के दौरान ड्रिंक्स ब्रेक में एक फैन सुरक्षा घेरा तोड़कर मैदान में घुस आया और विराट कोहली के पास जाकर उनके पैर छू लिए। उसके बाद सुरक्षा कर्मियों ने उसे तुरंत पकड़ लिया।

“Virat Kohli Security Breach पहले भी हुआ है क्या?”

हाँ, यह दूसरी बार हुआ। इससे पहले रांची वनडे में भी एक फैन सुरक्षा तोड़कर विराट कोहली तक पहुँच गया था।

“Virat Kohli ने रायपुर वनडे में कैसा प्रदर्शन किया?”

कोहली ने 90 गेंदों पर शानदार शतक जड़ा। यह उनके वनडे करियर का 53वां और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का एक और बेहतरीन शतक रहा।