IND vs SL 2nd T20I: टीम इंडिया को बड़ा झटका.. इशान किशन के सिर पर लगी 146 KMPH की तेज रफ्तार बाउंसर. फोर्टिस हॉस्पिटल में भर्ती

IND vs SL 2nd T20I: टीम इंडिया को बड़ा झटका.. इशान किशन के सिर पर लगी 146 KMPH की तेज रफ्तार बाउंसर. फोर्टिस हॉस्पिटल में भर्ती

  •  
  • Publish Date - February 27, 2022 / 10:32 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:45 PM IST

IND vs SL 2nd T20I: नई दिल्ली। श्रीलंका के खिलाफ मौजूदा टी20 सीरीज में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज टीम में खेल रहे इशान किशन दूसरे मुकाबले में चोटिल हो गए हैं।

पढ़ें- रूस-यूक्रेन की जंग में परमाणु हथियार का हो सकता इस्तेमाल! दुनिया में हलचल तेज

IND vs SL 2nd T20I: दरअसल बल्लेबाजी करते वक्त किशन को लाहिरू कुमारा की बाउंसर उनके हेलमेट पर लगी जिसके बाद वो क्रीज पर ही बैठ गए थे। हुआ ये था कि, इशान के खिलाफ कुमारा ने तेज गति से गेंद फेंकी, जो 147 KMPH की रफ्तार लिए हुए थे।

पढ़ें- रूसी सेना ने खारकीव में गैस पाइपलाइन को उड़ाया, विस्फोट मशरूम के बादल की तरह पड़ रहा था दिखाई

इस तेज गति वाली गेंद पर इशान अच्छी तरह से संभाल नहीं पाए और गेंद सीधे जाकर उनके हेलमेट पर लगी। हालांकि प्राथमिक उपचार के बाद उन्होंने अपनी बल्लेबाजी जारी रखी थी और 15 गेंद पर 16 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, बाद में इशान को आगे की जांत के लिए कांगड़ा के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया।

पढ़ें- एयर इंडिया की दूसरी उड़ान यूक्रेन से 250 भारतीयों को लेकर देर रात दिल्ली पहुंची, सिंधिया ने गुलाब देकर किया स्वागत

मैच की बात करें तो श्रेयस अय्यर की 44 गेंदों में नाबाद 74 रन की शानदार पारी के दम पर भारत ने दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में शनिवार को यहां श्रीलंका को सात विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने पिछले साल श्रीलंका में टी20 सीरीज में मिली हार का बदला भी चुकता कर लिया।

पढ़ें- होली से पहले कर्मचारियों को सौगात, न्यूनतम पेंशन-ग्रेच्युटी में इजाफा.. अब खाते में गिरेगी इतनी रकम

भारतीय टीम की यह टी20 अंतरराष्ट्रीय में यह लगातार 11वीं जीत है। टीम ने इस दौरान न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज को घरेलू सरजमीं पर तीन मैचों की सीरीज में 3-0 से मात दी है।