दिल्ली: एशियन कुश्ती चैंपियनशिप के पहले दिन भारत को मिला कांस्य
दिल्ली: एशियन कुश्ती चैंपियनशिप के पहले दिन भारत को मिला कांस्य
एशियन कुश्ती चैंपियनशिप के पहले दिन भारत ने कांस्य पदक से खाता खोला है.. दिल्ली में आयोजित एशियन कुश्ती चैंपियनशिप के पहले दिन भारत के हरप्रीत ने 75 किलोग्राम, ग्रीको-रोमन शैली में चीनी पहलवान जूंजी ना 3-2 से चीत कर कांस्य पदक पर कब्जा जमाया है..
बता दे कि.. पिछले साल थाइलैंड के बैकॉक में हुई इस प्रतियोगिता में भारत ने 1 स्वर्ण, 3 रजत और 5 कांस्य सहित कुल 9 पदक जीते थे..।

Facebook



