Commonwealth Games Schedule: 15 साल बाद भारत करेगा कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी, इस शहर में होगा आयोजन

Commonwealth Games Schedule: 15 साल बाद भारत करेगा कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी, इस शहर में होगा आयोजन

Commonwealth Games Schedule: 15 साल बाद भारत करेगा कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी, इस शहर में होगा आयोजन

Commonwealth Games Schedule

Modified Date: November 26, 2025 / 06:59 pm IST
Published Date: November 26, 2025 6:46 pm IST
HIGHLIGHTS
  • भारत को 2030 कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी मिली
  • नाइजीरिया की अबुजा को पीछे छोड़ते हुए भारत को होस्टिंग राइट्स मिले
  • 2010 के बाद भारत दूसरी बार कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी करेगा

नई दिल्ली: Commonwealth Games Schedule भारत के लिए एक अच्छी खबर निकलकर सामने आई है। दरअसल, भारत को कॉमनवेल्थ गेम्स 2030 की मेजबानी मिल गई है। अब इसका आयोजन अहमदाबाद में होगा। कॉमनवेल्थ स्पोर्ट ने अहमदाबाद को ‘अहमदाबाद 2030 कॉमनवेल्थ गेम्स’ का होस्ट ऑफिशियली कन्फर्म किया गया है।

Commonwealth Games Schedule 15 साल बाद भारत को मिली मेजबानी

आपको बता दें कि कॉमनवेल्थ गेम्स को आयोजित करने की दौड़ में नाइजीरिया की राजधानी अबुजा भी थी लेकिन अहमदाबाद ने उसे पीछे छोड़ दिया है। भारत CWG 2030 की मेजबानी की रेस में पहले से ही आगे चल रहा था। अब इस पर पक्की मुहर लग गई है। भारत दूसरी बार कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी करेगा। इससे पहले नई दिल्ली में साल 2010 में कॉमनवेल्थ गेम्स का आयोजन हुआ था। तब भारतीय एथलीटों ने शानदार प्रदर्शन किया था और भारत मेडल टेबल में तीसरे स्थान पर रहा था।

ग्लासगो में आयोजित कॉमनवेल्थ स्पोर्ट जनरल असेंबली में भारत के अहमदाबाद शहर को 2030 गेम्स की होस्टिंग राइट्स प्रदान किए गए। इस खास मौके पर कॉमनवेल्थ गेम्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया की प्रेसिडेंट डॉ. पीटी उषा ने कहा कि कॉमनवेल्थ स्पोर्ट ने जो भरोसा दिखाया है, उससे हम बहुत सम्मानित महसूस कर रहे हैं। 2030 के गेम्स न सिर्फ कॉमनवेल्थ मूवमेंट के सौ साल पूरे होने का जश्न मनाएंगे, बल्कि अगली सदी की नींव भी रखेंगे। यह कॉमनवेल्थ के सभी देशों के एथलीट, कम्युनिटी और कल्चर को दोस्ती और तरक्की की भावना से एक साथ लाएगा।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।