विश्व बैडमिंटन जूनियर चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में मलेशिया से हारा भारत

विश्व बैडमिंटन जूनियर चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में मलेशिया से हारा भारत

  •  
  • Publish Date - September 29, 2023 / 05:16 PM IST,
    Updated On - September 29, 2023 / 05:16 PM IST

नयी दिल्ली, 29 सितंबर (भाषा) भारतीय टीम अमेरिका के स्पोकेन में चल रही विश्व बैडमिंटन जूनियर चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में मलेशिया से 0-3 से हार गई।

सात्विक रेड्डी कनापुरम और वैष्णवी खडकेकर मिश्रित युगल में ब्रायन जेरेमी गूंटिंग और चैन वेन त्से के खिलाफ मुकाबले का पहला मैच 12-21, 16-21 से हार गए।

लड़कों के युगल में आयुष शेट्टी ने संघर्ष किया लेकिन आखिर में उन्हें इओजीन ईवे से 18-21, 21-19, 16-21 से हार का सामना करना पड़ा।

लड़कियों के एकल में देविका सिहाग पहला गेम जीतने के बावजूद मलेशिया की ओंग शिन यी से 21-18, 16-21, 14-21 से हार गयी।

भारत को पांचवें और छठे स्थान के मुकाबले में भी जापान से 0-3 से हार का सामना करना पड़ा। भारत अब मिश्रित टीम के अपने आखिरी मुकाबले में सातवें और आठवें स्थान के क्लासिफिकेशन मैच में थाईलैंड से भिड़ेगा।

भाषा पंत नमिता

नमिता