Ind vs Pak playing 11 t20 world cup 2022: india may have this predicted playing 11 for match against pakistan in t20 world 2022

T20 world cup 2022: भारत बनाम पाकिस्तान के महामुकाबले में ये होगी दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11! यहां देख सकते हैं मैच

Ind vs Pak playing 11 t20 world cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ भारत की ये हो सकती है संभावित प्लेइंग 11

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:08 PM IST, Published Date : October 22, 2022/11:05 pm IST

Ind vs Pak,t20 world cup 2022: क्रिकेट के मैदान पर जब भी भारत और पाकिस्तान भिड़ते हैं। फैंस मैच बिल्कुल नहीं छोंड़ते। यह मैच बहुत दिलचस्प और कांटे का होता है और इसलिए फैंस इस मैच का बेसब्री से इंतजार करते हैं। अब एक बार फिर 23 अक्टूबर यानि रविवार को भारत और पाकिस्तान टी20 वर्ल्ड कप में एक दूसरे से टकराने वाले हैं। इस मैच के लिए संभावित प्लेइंग-11 क्या होगी और ये मैच आप कैसे देख सकते हैं पूरी जानकारी हम आपको देंगे।

यहां देख सकते हैं मैच

टी20 विश्व कप में भारत बनाम पाकिस्तान सुपर 12 का मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे से शुरू होगा। मैच का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा। इस मैच का सीधा प्रसारण Disney+ Hotstar पर किया जाएगा।

भारत का पलड़ा है भारी

भारत और पाकिस्तान के बीच अभी तक टी20 वर्ल्ड कप में 6 मुकाबले खेले गए हैं, जिनमें भारतीय टीम ने 5 मैचों में एकतरफा जीत हासिल की है। वहीं, पाकिस्तानी टीम सिर्फ एक मैच जीतने में कामयाब हो पाई है। भारत इस बार पाकिस्तान के खिलाफ मैच जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। टीम इंडिया के पास कई ऐसे स्टार प्लेयर्स हैं, जो उन्हें जीत दिला सकते हैं।

इन खिलाड़ियों को लेकर फंसा पेंच

भारतीय टीम में चार तेज गेंदबाज मौजूद हैं। इनमें भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद शमी शामिल हैं। अब इनमें से कप्तान रोहित शर्मा किसे मौका देते हैं ये देखने वाली बात होगी। आइए जानते हैं, कैसी हो सकती है भारत और पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग।

read more : देवी-देवताओं की तस्वीरें नदी में कीं प्रवाहित, 250 दलित परिवारों ने त्यागा हिंदू धर्म, सामने आई ये बड़ी वजह 

दोनों ही देशों की संभावित प्लेइंग इलेवन

भारतीय टीम:

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार,अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी।

पाकिस्तानी टीम:

बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आसिफ अली, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी, शान मसूद।

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें