भारत 365 रन पर आउट, इंग्लैंड के बिना किसी नुकसान के छह रन

भारत 365 रन पर आउट, इंग्लैंड के बिना किसी नुकसान के छह रन

  •  
  • Publish Date - March 6, 2021 / 06:20 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:41 PM IST

अहमदाबाद, छह मार्च ( भाषा ) इंग्लैंड के खिलाफ चौथे क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन शनिवार को भारतीय टीम पहली पारी में 365 रन बनाकर पवेलियन लौटी जबकि मेहमान टीम ने लंच तक बिना किसी नुकसान के छह रन बना लिये थे ।

लंच के समय जाक क्रॉली पांच और डोमिनिक सिबली एक रन बनाकर खेल रहे थे ।

इससे पहले भारतीय पारी में हरफनमौला वाशिंगटन सुंदर 96 रन पर नाबाद रहे । सुंदर शतक से चार रन से चूक गए चूंकि दूसरे छोर पर विकेट गिरते रहे ।

इंग्लैंड ने पहली पारी में 205 रन बनाये थे और भारत ने 160 रन की अहम बढत ले ली । इंग्लैंड के लिये बेन स्टोक्स ने चार और जेम्स एंडरसन ने तीन विकेट लिये ।

भाषा

मोना

मोना